
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में पहली बार चुने गए मैट फिशर कौन हैं? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 30 जुलाई से जिम्बाब्वे के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा नहीं है। बुलवायो में होने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीम घोषित की है। टॉम लैथम की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में पहली बार मैट फिशर भी चुने गए हैं। आइए इस अनकैप्ड खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
बयान
मैट फिशर के चयन पर कोच रॉब वाल्टर ने क्या कहा?
फिशर के चयन पर टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "मैट एक ऐसा खिलाड़ी है जिसको लेकर के हम उत्साहित हैं। वह देश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है। हम अब मैट को अपने दल में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं, ताकि उन्हें दौरा करने का अनुभव मिल सके और उन्हें एहसास हो कि न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बनने का क्या मतलब होता है।"
आंकड़े
मैट फिशर ने प्लंकेट शील्ड में किया था कमाल
फिशर ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से 2021 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उनकी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छी शुरुआत रही थी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2024-25 प्लंकेट शील्ड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने केवल 3 मैचों में 17.71 की औसत से 14 विकेट लिए थे। हालांकि, वह चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेल सके थे।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी करियर में 51 विकेट ले चुके हैं फिशर
फिशर ने अपने युवा करियर में अब तक 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 24.11 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 23 लिस्ट-A मैचों में 25.97 की औसत के साथ 39 विकेट चटकाए हैं। इस बीच वह 1 पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं, 27 टी-20 में उन्होंने 19 सफलताएं हासिल की हैं।
टीम
ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
जिम्बाब्वे दौरे पर अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल उपलब्ध नहीं होंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 30 जुलाई से और दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओरुके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और विल यंग।