सेल के पहले ही दिन गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो का स्टॉक खत्म
गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो भारत में आज (13 अक्टूबर) से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए हैं। बिक्री तो रात 12 बजे से शुरू हो गई थी, लेकिन चंद घंटों में दोनों ही स्मार्टफोन आउट-ऑफ स्टॉक हो गए। ऐसी ही स्थिति फोन की प्री-बुकिंग के दौरान भी दिखी थी, जो कुछ घंटे बाद बंद हो गई थी। बता दें, 6 अक्टूबर को कंपनी ने पिक्सल 7 सीरीज को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया था।
तीन साल बाद लॉन्च हुई थी पिक्सल सीरीज
पिक्सल 7 सीरीज की इस हद तक मांग इस बात को स्पष्ट करती है कि भारत में अभी भी इसके प्रशंसक मौजूद हैं। तीन साल इंतजार के बाद गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज को पेश किया, इसके बावजूद बिक्री के कुछ घंटों में स्टॉक खत्म हो गया। यह स्थिति कंपनी की सफलता का संकेत जरूर है, लेकिन मांग को पूरा करना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। हालांकि, फोन के आउट-ऑफ स्टॉक होने की वजह सामने नहीं आई हैं।
ग्राहकों को आउट-ऑफ स्टॉक दिख रही पिक्सल 7 सीरीज
भारत में पिक्सल 7 सीरीज की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव पार्टनर फ्लिपकार्ट है। यह ज्यादातर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को पिन कोड के लिए "सोल्ड आउट" या "आउट-ऑफ स्टॉक" बता रहा है। यह उन लोगों के लिए निराशाजनक है, जिन्होने पिक्सल 7 या पिक्सल 7 प्रो को खरीदने का प्लान बनाया था। वैसे तो फ्लिपकार्ट पर जल्द ही स्टॉक आ जाएगा, लेकिन कब तक उपलब्ध होगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
पिक्सल 7 सीरीज पर मिलने वाले ऑफर का क्या होगा?
भारत में पिक्सल 7 की कीमत 59,999 रुपये और पिक्सल 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपये में उपलब्ध हैं। दोनों फोन पर कुछ सीमित समय के लिए लॉन्च ऑफर दिया गया था। इसमें पिक्सल 7 की खरीदारी पर 6,000 रुपये का कैशबैक और पिक्सल 7 प्रो की खरीदारी पर 8,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा था। अब ऐसे में यह सवाल जरूर है कि क्या फ्लिपकार्ट पर स्टॉक की भरपाई के बाद ये ऑफर वापस मिलेंगे।
गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल 7 में 6.3 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल है, जो 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है
गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल 7 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की QHD+ (1440x3120 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल है, जो 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है।