Page Loader
केंद्र सरकार ने कोविन डाटा लीक की खबरों को किया खारिज, कहा- सुरक्षित है डाटा
लीक 100 से अधिक करोड़ लोगों को प्रभावित कर सकता है

केंद्र सरकार ने कोविन डाटा लीक की खबरों को किया खारिज, कहा- सुरक्षित है डाटा

Jun 12, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन प्लेटफॉर्म का डाटा लीक होने की खबरों को खारिज किया है। खबरों को खारिज करते हुए सरकार ने कहा, "यह डाटा गोपनीयता के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है।" सरकार ने यह भी कहा कि वेब एप्लिकेशन फायरवॉल, एंटी-DDOS, SSL/TLS, पहचान और एक्सेस प्रबंधन आदि के साथ कोविन पोर्टल पर सुरक्षा उपाय भी मौजूद हैं।

क्या कहा?

केंद्र सरकार ने और क्या कहा?

सुरक्षा उपायों के बारे में बताते हुए सरकार ने कहा कि कोविन की डेवलपमेंट टीम ने पुष्टि की है कि कोई सार्वजनिक API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) नहीं है, जहां OTP के बिना डाटा निकाला जा सकता है। कुछ API हैं, जिन्हें डाटा शेयर करने के लिए ICMR जैसे तीसरे पक्ष के साथ लिंक किया गया है। इसके अतिरिक्त एक API में आधार के सिर्फ एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कॉल करके डाटा शेयर करने की सुविधा है।

दावा

डाटा लीक का दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ पोस्टों में दावा किया है कि जिन व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई थी, उनके व्यक्तिगत डाटा तक ऑनलाइन मैसेंजर एप्लिकेशन टेलीग्राम बॉट का उपयोग करके पहुंचा जा सकता है। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि बॉट केवल एक लाभार्थी के मोबाइल नंबर या आधार संख्या को पास करके व्यक्तिगत डाटा निकालने में सक्षम है। बता दें कि कथित लीक 100 से अधिक करोड़ लोगों को प्रभावित कर सकता है।