टाटा मोटर्स गिफ्ट के नाम पर स्कैम, डाटा चोरी कर रहे हैं चाइनीज हैकर्स
ऑनलाइन फ्री गिफ्ट का लालच आप पर भारी पड़ सकता है और डाटा चोरी की वजह बन सकता है। एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें चाइनीज हैकर्स इंटरनेट यूजर्स का पर्सनल डाटा चोरी करने के लिए फ्री गिफ्ट कैंपेन चला रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने बताया है कि स्कैम में यूजर्स को टाटा मोटर्स के नाम पर फ्री गिफ्ट का लालच दिया जा रहा है, जो भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने दी जानकारी
नई दिल्ली स्थित साइबरपीस फाउंडेशन की रिसर्च टीम ने कहा, "स्कैम से जुड़ा कैंपेन टाटा मोटर्स से जुड़ा ऑफर यूजर्स को देने का दावा करता है लेकिन टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट के बजाय थर्ड-पार्टी डोमेन से जुड़ा है, जो बात इसे शक के दायरे में खड़ा करती है।" रिपोर्ट्स की मानें तो इस कैंपेन के पीछे चाइनीज रिसर्चर्स का हाथ है और इसका मकसद यूजर्स का पर्सनल यूजर्स डाटा चोरी करना है।
स्कैम के लिए बनाई फेक वेबसाइट
साइबरपीस फाउंडेशन की रिसर्च विंग ने पता लगाया है कि मालिशियस कैंपेन के साथ यूजर्स को टारगेट करने के लिए एक फेक वेबसाइट तैयार की गई थी। वेबसाइट के टाइटल में 'टाटा मोटर कार्र, 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स सेलिब्रेट कर रही है' लिखा हुआ था। रिसर्च टीम को इस वेबसाइट का लिंक फॉरवर्ड किए जा रहे व्हाट्सऐप मेसेज की मदद से मिला था। यानी कि इस तरह का स्कैम मेसेजिंग ऐप के जरिए किया जा रहा है।
लिंक की मदद से सेंसिटिव डाटा की चोरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि मालिशियस लिंक की मदद से यूजर्स के पर्सनल और सेंसिटिव डाटा की चोरी की जा सकती है। हैकर्स यूजर्स की ब्राउजर और सिस्टम इन्फॉर्मेशन के अलावा कुकी डाटा भी ट्रैक कर सकते हैं। स्कैम में बताए जा रहे फ्री गिफ्ट का जिक्र आम इंटरनेट यूजर्स को लालच में फंसाने के लिए किया गया है। वेबसाइट पर कहा गया है कि सर्वे में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को फ्री में टाटा सफारी मिल सकती है।
फेस सर्वे भरने के तीन मौके
फेक वेबसाइट पेज पर टाटा सफारी की तस्वीर बनी हुई है और फ्री गाड़ी जीतने के लिए एक सर्वे भरने को कहा जाता है। सर्वे भरने के लिए यूजर्स को तीन मौके दिए जाते हैं और इसके बाद मेसेज दिखाया जाता है, 'बधाई हो। आपने एक टाटा सफारी जीत ली है।' फ्री गिफ्ट पाने के लिए यूजर्स से इस पेज का लिंक व्हाट्सऐप ग्रुप्स में और कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करने को कहा जाता है।
ऐसे मेसेजेस पर ना करें भरोसा
मालिशियस लिंक पर जाने और कई कोशिशें करने के बावजूद कोई गिफ्ट नहीं मिलता क्योंकि टाटा मोटर्स की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। फेक वेबसाइट पर वक्त बिताने के दौरान हैकर्स को डाटा चोरी का पूरा वक्त मिल जाता है। जरूरी है कि आप ऐसे किसी भी मेसेज पर भरोसा ना करें और लिंक पर क्लिक ना करें। इसके अलावा इस तरह के मेसेज और लिंक्स दूसरो को फॉरवर्ड करने से बचना भी जरूरी है।