
जल्द ही लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर डायल करने से पहले लगाना होगा जीरो
क्या है खबर?
लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने वाले लोगों को जल्द ही नंबर से पहले जीरो (0) डायल करना होगा।
दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को 1 जनवरी से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए इंतजाम पूरे करने को कहा है।
इसका मतलब है कि 1 जनवरी से पूरे देश में लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए पहले जीरो डायल करना अनिवार्य हो जाएगा।
आइये, जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।
बदलाव
TRAI ने मई में की थी सिफारिश
दरअसल, दूरसंचार नियामक टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस तरह की कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले जीरो लगाने की सिफारिश की थी। अब दूरसंचार विभाग ने उन सिफारिशों को मान लिया है।
विभाग ने सर्कुलर में कहा कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की सिफारिशों को मान लिया गया है। इससे मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी।
समयसीमा
कंपनियों के पास तैयारी के लिए 1 जनवरी तक का समय
दूरसंचार विभाग ने कहा है कि लैंडलाइन कंपनियों को अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर से पहले जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी।
कंपनियों को इसके इंतजाम करने के लिए 1 जनवरी तक का समय दिया गया है।
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि ग्राहकों को इस व्यवस्था की जानकारी देने के लिए फिक्स्ड लाइन स्विच में घोषणा भी की जानी चाहिए। जब भी कोई ग्राहक बिना जीरो लगाए मोबाइल नंबर डायल करेगा, तब यह घोषणा होनी चाहिए।
फायदा
इस व्यवस्था का फायदा क्या होगा?
इस नई व्यवस्था से टेलीकॉम कंपनियों को ज्यादा नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी। मोबाइल फोन धारकों की संख्या में आने वाले समय में बड़ा इजाफा होने का अनुमान है। इससे मोबाइल नंबरों की मांग भी बढ़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,ऐसे में मोबाइल नंबर डायल करने के तरीके में इस बदलाव से टेलीकॉम कंपनियों को लगभग 255 करोड़ अतिरिक्त नंबर का निर्माण करने की सुविधा मिलेगी। इससे भविष्य की मांग को पूरा करने में सहायता होगी।
जानकारी
TRAI ने सिफारिश सौंपते वक्त क्या कहा था?
गौरतलब है कि TRAI ने मई में मोबाइल नंबर को डायल करने के लिए पहले जीरो डायल करने का सुझाव दिया था। तब कहा गया था कि कॉल के लिए पहले नंबर जोड़ने का फैसला टेलिफोन नंबर की संख्या को बढ़ाने के लिए नहीं है।