बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से होंगे शुरू, कंपनी ने किया कन्फर्म
अगर आप भारत में PUBG मोबाइल गेम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं तो नया नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' याद कर लीजिए। भारत में नए नाम से आ रहे गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से गूगल प्ले स्टोर पर शुरू होंगे। यह गेम डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने पिछले सप्ताह लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का इंडियन वर्जन अनाउंस किया है। इस गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन डेट नए टीजर वीडियो से सामने आई है।
पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा गेम
क्राफ्टॉन ने कन्फर्म किया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस 18 मई को शुरू हो जाएंगे। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर पाएंगे। इसका मतलब है कि नया गेम पहले सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऐपल ऐप स्टोर पर गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है। संभव है कि गेम पहले गूगल प्ले स्टोर और बाद में ऐपल ऐप स्टोर पर लिस्ट हो।
ट्विटर पर दी जानकारी
प्री-रजिस्टर करने पर मिलेंगे खास रिवॉर्ड्स
17 सेकेंड के टीजर वीडियो में गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन डेट बताने के अलावा कंपनी ने कहा है कि फैन्स को गेम में खास रिवॉर्ड्स मिलेंगे। क्राफ्टॉन ने कहा है, "सिर्फ गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले फैन्स के लिए कुछ खास रिवॉर्ड्स उपलब्ध होंगे, जिन्हें वे क्लेम कर पाएंगे। ये रिवॉर्ड्स केवल भारतीय प्लेयर्स को ही मिलेंगे।" गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'प्री-रजिस्टर' बटन पर टैप करने वाले यूजर्स को अपने आप गेम लॉन्च के बाद रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे।
गेम के लिए ऐसे कर पाएंगे प्री-रजिस्टर
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद इसकी लिस्टिंग गूगल प्ले स्टोर पर हो जाएगी। गेम के पेज पर जाने वाले यूजर्स को 'प्री-रजिस्टर' बटन दिखेगा, इसपर टैप कर आप गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर पाएंगे। ऐसा करने वाले यूजर्स को बाकियों से पहले गेम का ऐक्सेस तो मिलेगा ही, कई एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको गेम के आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा।
अब तक सामने नहीं आई गेम की रिलीज डेट
क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की आधिकारिक लॉन्च डेट अब तक नहीं बताई है। लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि PUBG मोबाइल का इंडियन वर्जन जून महीने की शुरुआत में शायद 10 जून को लॉन्च हो सकता है। नई रिलीज में कंपनी ने कहा है कि नया गेम यूजर्स को मोबाइल डिवाइसेज पर फ्री-टू-प्ले एक्सपीरियंस देगा। बता दें, यह गेम केवल भारतीय गेमर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है।