Page Loader
AWS जनरेटिव AI में निवेश कर रही है 800 करोड़ रुपये, इनसे है मुकाबला
जनरेटिव AI में निवेश कर रही है अमेजन वेब सर्विसेज (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AWS जनरेटिव AI में निवेश कर रही है 800 करोड़ रुपये, इनसे है मुकाबला

लेखन रजनीश
Jun 23, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर टेक कंपनियों के बीच होड़ मची है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की रेस में बढ़त बनाए रखने और अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकलने के लिए कंपनियां भारी निवेश कर रही हैं। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने तो पहले से ही इसमें मोटा पैसा लगाया हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब अमेजन भी AI के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का भारी निवेश करेगी। इससे कंपनियों को जनरेटिव AI का उपयोग करने में मदद मिलेगी।

अमेजन

क्लाउड में AI इनोवेशन की नई लहर होगी - एडम सेलिपस्की 

अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के CEO एडम सेलिपस्की ने CNBC न्यूज को बताया कि AI क्लाउड की दुनिया में इनोवेशन की नई लहर होगी। उन्होंने कहा कि यह अधिक ग्राहकों को क्लाउड में आने के लिए प्रेरित करेगी। सेलिपस्की से जब पूछा गया कि क्या गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने जनरेटिव AI में बढ़त हासिल कर ली है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये कंपनियां सिर्फ 3 कदम आगे हैं और ये दौड़ 10,000 किलोमीटर की है।

बिजनेस

"कई कंपनियों ने ChatGPT पर लगाया प्रतिबंध"

सेलिपस्की ने यह भी संकेत दिया कि अमेजन अधिक प्रमाणिकता प्रदान करेगी और अन्य जरनेटिव AI सर्विस देने वाली कंपनियों की तुलना में इस पर लोग अधिक भरोसा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं आपको यह नहीं बता सकता कि मैंने कितनी फॉर्च्यून 500 कंपनियों से बात की है, जिन्होंने अपने बिजनेस में ChatGPT जैसे जनरेटिव AI पर प्रतिबंध लगा दिया है।" उनके मुताबिक, ChatGPT के शुरुआती वर्जन में बिजनेस के लिए सुरक्षा के उपाय नहीं थे।

प्रतिद्वंदी

AI सर्विस लॉन्च करने में आक्रामक रहीं माइक्रोसॉफ्ट और गूगल

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जनरेटिव AI सर्विस लॉन्च करने में काफी आक्रामक रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में निवेश कर अपने सर्च इंजन बिंग, एज ब्राउजर सहित कई प्रोडक्ट्स में AI को इंटीग्रेट किया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट की तेजी ने गूगल को भी इस दिशा में जल्दी कदम उठाने के लिए मजबूर किया और गूगल ने AI चैटबॉट बार्ड लॉन्च किया और कई अन्य प्रोडक्ट्स में AI को इंटीग्रेट किया।

क्लाउड

क्लाउड सर्विस में अमेजन ने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ा

इस साल अप्रैल में अमेजन ने भी बेडरॉक नाम की नई AI क्लाउड सर्विस की घोषणा की थी। यह उन डेवलपर्स के लिए है, जो जनरेटिव AI का उपयोग करके अपने सॉफ्टवेयर में सुधार करना चाहते हैं। कंपनियों और अन्य संस्थानों को किराए पर डाटा स्टोरेज देने से जुड़े क्लाउड सर्विस के मामले में अमेजन ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों को हराया है। हालांकि, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ने जनरेटिव AI में अमेजन से पहले एंट्री कर ली है।