BMW की नई कारों के डिजाइन में होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, चल रहा परिक्षण
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है, जिसमें ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग भी शामिल है।
लग्जरी कार निर्माता BMW अब कार मॉडल्स के डिजाइन में AI के इस्तेमाल की योजना बना रही है।
कंपनी नेक्सट जनरेशन लग्जरी कारों को AI से डिजाइन करने की संभावना तलाशने के लिए प्रयोग कर रही है।
टॉपगियर की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन कंपनी को AI में प्रमुख डिजाइन एलीमेंट्स के प्रोसेस में सहायक होने की क्षमता नजर आई है।
बयान
पूरी तरह खत्म नहीं होगा मानवीय हस्तक्षेप
BMW अपने वाहनों के डिजाइन के लिए मानवीय रचनात्मकता को AI के साथ नहीं बदल रही है, बल्कि भविष्य के लिए इसकी संभावना देख रही है।
इसको लेकर एक साक्षात्कार में कंपनी के डिजाइन हेड एड्रियन वैन होयडोंक ने कहा, "हम डिजाइन में इसका प्रयोग कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि कुछ सूचनाओं के आधार पर कम्प्यूटर डिजाइन का आइडिया दे सकता है, लेकिन पूरी प्रक्रिया की देखरेख के लिए मानवीय मार्गदर्शन जरूरी है।