ऑस्ट्रेलिया ने सरकारी स्मार्टफोन पर टिक-टॉक उपयोग करने पर लगाया प्रतिबंध
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकारी स्मार्टफोन पर टिक-टॉक उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मामलों के विभाग द्वारा समीक्षा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की। ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी-जनरल मार्क ड्रेफस ने जल्द से जल्द इस प्रतिबंध को लागू करने की बात कही है। प्रतिबंध से टिक-टॉक दबाव में आ गया है, क्योंकि बहुत से देशों ने इसे सरकारी फोन पर प्रतिबंधित कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया से पहले ये देश टिक-टॉक पर लगा चुके हैं प्रतिबंध
साइबर सुरक्षा चिंताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया से पहले कनाडा, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम (UK) और फ्रांस सरकार भी सरकारी स्मार्टफोन पर टिक-टॉक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं। इससे पहले भारत सरकार ने भी सुरक्षा और निजता चिंताओं के कारण टिक-टॉक समेत सैकड़ों चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। यूरोपीय संघ परिषद, यूरोपीय संसद और यूरोपीय आयोग के कर्मचारियों के फोन पर टिक-टॉक के इस्तेमाल पर पाबंदी है।