शाहरुख खान के नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान, जानें कौन कर सकता है आवेदन
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में है जिसका सबूत किसी न किसी तरह मिलता रहता है। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि शाहरुख न सिर्फ बेहतरीन अभिनेता बल्कि एक नेकदिल इंसान भी हैं। अपने अभिनय के अलावा परोपकारी कार्यों के लिए भी पहचान बना चुके शाहरूख के नाम पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप का एक बार फिर ऐलान हुआ है।
स्कॉलरशिप के लिए शाहरूख ने IIFM और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के साथ मिलाया हाथ
शाहरुख ने ऑस्ट्रेलिया की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी से PhD कर रहे भारतीय छात्रों के लिए दोबारा स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IIFM) और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के साथ हाथ मिलाया है। स्कॉलरशिप के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के लिए 23 सितंबर तक का समय है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हुई थी।
शाहरुख खान स्कॉलरशिप के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की शाहरुख खान स्कॉलरशिप के लिए अनिवार्य शर्त यह है कि उम्मीदवार भारतीय महिला नागरिक होनी चाहिए, जो भारत में रहकर पढ़ाई कर रही हो। इसके साथ ही महिला को अपनी मास्टर्स डिग्री हासिल किए हुए 10 साल से कम समय हुआ हो। अगर उम्मीदवार इन शर्तों पर खरी उतरती हैं तो उन्हें चार वर्षों की पढ़ाई के लिए ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की शाहरुख खान PhD स्कॉलरशिप दी जाएगी।
2019 में शुरू हुई थी यह स्कॉलरशिप
इस स्कॉलशिप प्रोग्राम की घोषणा IIFM 2019 में हुई थी जिसमें शाहरुख को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। पहली स्कॉलरशिप केरल के त्रिशूर की गोपिका कोट्टनथाराइल को मिली थी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण इसे पिछले साल के लिए रोक दिया गया था। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इस स्कॉलरशिप के बंद होने बाद लगभग 800 लोगों ने इसके लिए अर्जी डाली थी जिसे देखते हुए इसे दोबारा शुरू किया गया है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.latrobe.edu.au पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में 'इंडस्ट्री एण्ड कम्यूनिटी' सेक्शन पर क्लिक करें। अब 'लोकल एण्ड ग्लोबल इंगेजमेंट' के अंदर जाकर 'पार्टनरशिप' पर क्लिक करें। इसके बाद 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल' लिंक पर जाएं और फिर 'शाहरुख खान' पर क्लिक करें। अब 'एक्सप्रेस योर इंटरेस्ट' बटन पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन जमा कर दें।