टिक-टॉक जैसा 'ड्युएट्स' फीचर टेस्ट कर रही है स्नैपचैट

चैटिंग ऐप स्नैपचैट इन दिनों टिक-टॉक ऐप में मिलने वाले 'ड्युएट्स' फीचर की तर्ज पर नया फीचर टेस्ट कर रही है। नए फीचर की मदद से यूजर्स ऐप में अपने स्नैप रीमिक्स कर पाएंगे। स्नैपचैट जिस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, उसके साथ दो यूजर्स वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं और दोनों को अलग-अलग फॉरमेट में एकसाथ डिस्प्ले कर सकेंगे। ऐसे फीचर के साथ टिकटॉक पर दो यूजर्स एकसाथ वीडियो डिस्प्ले कर पाते थे।
नए स्नैपचैट फीचर के बारे में जानकारी लीक्सटर अलेसेंद्रो पालुज्जी की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में सामने आई है। मौजूदा टेस्ट में दिख रहा है कि स्नैपचैट यूजर्स अपने फ्रेंड्स की स्टोरी का रिप्लाई मिक्स्ड स्नैप के साथ कर सकते हैं। 'रीमिक्स स्नैप' का विकल्प यूजर्स को उस मेन्यू में मिल रहा है, जहां रिपोर्ट या सेंड स्नैप ऑप्शंस दिखाई देते हैं। रीमिक्स स्नैप चुनने पर यूजर्स को स्नैप रिकॉर्ड करने का विकल्प मिलेगा।
#Snapchat is working on the possibility of remixing friends' Stories 👀
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) March 25, 2021
ℹ️ You can choose between different layouts to create your snap. pic.twitter.com/VJcEtMc9Ea
यूजर्स को अपने स्नैप टॉप और बॉटम या फिर साइड बाय साइड रखने के लिए कई लेआउट्स में से किसी एक को चुन सकते हैं। एक स्नैप को बैकग्राउंड इमेज और दूसरे को उसके ऊपर छोटी विंडो के तौर पर भी डिस्प्ले किया जा सकता है। इसके बाद रिकॉर्डेड स्नैप ओरिजनल वाले के साथ प्ले होता है। टिक-टॉक के अलावा फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी यह फीचर यूजर्स को मिल रहा है।
स्नैपचैट इसके अलावा अपने यूजर्स को दोस्तों और दूसरों को टैग करने का विकल्प दे रही है। टैग किए गए दूसरे लोग भी अपने स्नैप रीमिक्स कर सकेंगे और शेयर कर पाएंगे। स्नैपचैट ने पुष्टि की है कि नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और अब तक सामने नहीं आया है कि इसे सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, स्नैप रीमिक्स करने का विकल्प केवल स्टोरीज के रिप्लाई में टेस्ट किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि स्नैपचैट का नया फीचर दूसरे टिक-टॉक राइवल फीचर 'स्पॉटलाइट' के साथ रोलआउट किया जा सकता है। स्पॉटलाइट के साथ यूजर्स 60 सेकेंड तक लंबाई वाले शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं। ये वीडियोज वर्टिकल फीड डिजाइन में शेयर किए जा सकेंगे और यह फीचर टिक-टॉक से इंस्पायर है। इंस्टाग्राम ने भी टिक-टॉक ऐप जैसा रील्स फीचर पिछले साल अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है।