
इस अमेरिकी शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 10 मिनट में खाए 63 हॉट डॉग
क्या है खबर?
क्या आप 10 मिनट के अंदर 60 से ज्यादा समोसे, बर्गर या पिज्जा जैसी चीजें खा सकते हैं? शायद नहीं!
हालांकि, अमेरिका में रहने वाले जॉय चेस्टनट नामक व्यक्ति ने 4 जुलाई को नाथन के हॉट डॉग ईटिंग प्रतियोगिता के दौरान 10 मिनट में 63 हॉट डॉग खाकर 15वीं बार जीत हासिल की।
यह प्रतियोगिता न्यूयॉर्क के कोनी द्वीप में आयोजित की गई थी, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया था।
आइए पूरी खबर जानें।
बयान
प्रतियोगिता के दौरान जॉय के पैर की चोट ने किया उन्हें धीमा
COVID-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में स्थानांतरित होने के बाद अमेरिका की आजादी की 246वीं वर्षगांठ यानी 4 जुलाई को हॉट डॉग ईटिंग प्रतियोगिता रखी गई।
इस प्रतियोगिता को जॉय ने जीत तो लिया, लेकिन इसके दौरान उनकी पैर की चोट ने उनके खाने की रफ्तार को धीमा कर दिया था।
जॉय ने कहा, "प्रतियोगिता के दौरान मैं इसे अनदेखा कर रहा था, लेकिन इसने मेरे खाने की स्पीड को धीमा कर दिया था।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए जॉय को प्रतियोगिता जीतते हुए
Joey Chestnut wins his 1️⃣5️⃣th Nathan's Famous Hot Dog Eating championship 🏆 pic.twitter.com/oyk84XEa0z
— ESPN (@espn) July 4, 2022
ट्रेनिंग
हॉट डॉग खाने की ट्रेनिंग लेते हैं जॉय
AFP को एक इंटरव्यू देते हुए जॉय ने बताया कि वह हॉट डॉग खाने की ट्रेनिंग लेते हैं और हफ्ते में कम से कम एक बार खाने की प्रतियोगिता में जरूर भाग लेते हैं।
हालांकि, खाने की प्रतियोगिता के बाद वह पूरे दिन खाने को हाथ नहीं लगाते।
2020 की एक प्रतियोगिता के दौरान 10 मिनट में 76 फ़्रैंक और बन्स खाकर जॉय प्रथम विजेता बने थे, जबकि 47.5 फ्रैंक और बन्स खाकर जेफ्री एस्पर दूसरे विजेता रहे।
महिला वर्ग
महिला वर्ग में मिको सूडो जीती
महिला वर्ग में फ्लोरिडा के टाम्पा में रहने वाली मीको सूडो ने 10 मिनट में 40 हॉट डॉग खाकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
इस साल सूडो ने प्रतियोगिता में एक साल बाद दोबारा से वापसी की क्योंकि पिछले साल वह अपनी गर्भावस्था के कारण भाग नहीं ले सकी थी।
हालांकि, 36 वर्षीय सूडो भी 2020 में अपने रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई, जब उन्होंने 10 मिनट में साढ़े 48 वीनर और बन्स खाए थे।
जानकारी
कैसे खा लेते हैं इतना तेज?
क्या आपने कभी सोचा है कि सूडो और जॉय जैसे लोग इतनी तेज खाना कैसे खा लेते हैं?
दरअसल, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के इस तरह के प्रतिस्पर्धी अपने खाने को चबाते नहीं हैं, बल्कि सोडा या पानी में डुबोकर उसे सीधा ही निगल लेते हैं।
वे अपने पेट में अधिक खाना स्टोर कर सकते हैं क्योंकि जन्म या प्रशिक्षण से उनका पेट इसके लिए सक्षम होता है।