Page Loader
ऐपल क्लाउड सर्वर पर करेगी M2 अल्ट्रा चिपसेट का इस्तेमाल, AI के लिए होगा उपयोगी
ऐपल क्लाउड सर्वर पर करेगी M2 अल्ट्रा चिपसेट का इस्तेमाल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल क्लाउड सर्वर पर करेगी M2 अल्ट्रा चिपसेट का इस्तेमाल, AI के लिए होगा उपयोगी

May 10, 2024
11:44 am

क्या है खबर?

ऐपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित करने के लिए नए-नए कदम उठा रही। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अपने M2 अल्ट्रा चिपसेट को क्लाउड सर्वर पर रखने की योजना बना रही है, जिसकी मदद से अधिक जटिल AI प्रश्नों को चलाया जा सके और सरल कार्यों को उपकरणों पर प्रोसेस किया जाता है। टेक दिग्गज कंपनी मानती है कि उसके मौजूदा प्रोसेसर में पर्याप्त सुरक्षा और गोपनीयता घटक हैं।

चिपसेट

पहले नए चिपसेट की कही गई थी बात

वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि ऐपल अपने डाटा सेंटर में AI टूल चलाने के लिए खुद एक चिप विकसित कर रही है और कंपनी के भीतर इस प्रोजेक्ट को ACDC नाम दिया गया है। हालांकि, अब लगता है कि कंपनी फिलहाल M2 अल्ट्रा चिपसेट का ही उपयोग करेगी और इन्हें ऐपल के डाटा सेंटर और थर्ड पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले सर्वरों पर तैनात किया जाएगा।

AI

अभी AI के क्षेत्र में पीछे है ऐपल

ऐपल अभी तक गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रतिस्पर्धियों की तरह जनरेटिव AI के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ी है और वह अभी इस तकनीक पर शोध कर रही है। ऐपल की मशीन लर्निंग रिसर्च टीम ने पिछले साल दिसंबर में MLX जारी किया था, जो एक मशीन लर्निंग फ्रेमवर्क है। कंपनी ने जेनरेटिव AI सेवाएं प्रदान करने के लिए अल्फाबेट इंक के गूगल और OpenAI जैसे संभावित भागीदारों के साथ भी बातचीत की है।