Page Loader
OpenAI अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है अपना सर्च प्रोडक्ट, गूगल को देगी टक्कर
OpenAI अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है अपना सर्च प्रोडक्ट

OpenAI अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है अपना सर्च प्रोडक्ट, गूगल को देगी टक्कर

May 10, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI अब सर्च इंजन के क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 13 मई को खुद का एक सर्च प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है जो टेक दिग्गज गूगल को टक्कर देगा। OpenAI का सर्च प्रोडक्ट कथित तौर पर यूजर्स को सवाल पूछने और इंटरनेट कंटेंट पर आधारित उत्तर प्राप्त करने की अनुमति देगा।

जानकारी

कंपनी ने नहीं दी है आधिकारिक तौर पर जानकारी

OpenAI की तरफ से उसके सर्च प्रोडक्ट के लॉन्च तिथि को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। बता दें कि गूगल 14 मई को अपने I/O 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेंस को आयोजित करने वाली है। ऐसे में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी सर्च प्रोडक्ट के लॉन्च तिथि में बदलाव भी कर सकती है। OpenAI का आगामी सर्च प्रोडक्ट ChatGPT की उपयोगिता को काफी हद तक बढ़ा देगा।

मुकाबला

गूगल को टक्कर देना OpenAI के लिए होगा कठिन

सर्च इंजन के क्षेत्र में गूगल वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। ऐसे में OpenAI के लिए गूगल को टक्कर देना काफी चुनौती पूर्ण काम होगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला भी यह बात मानते हैं कि सर्च इंजन के क्षेत्र में गूगल को पीछे छोड़ना काफी मुश्किल है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि OpenAI सर्च इंजन के क्षेत्र में गूगल को कैसे टक्कर देती है।