गूगल ने लॉन्च किया फाइंड माई डिवाइस, ऐसे करेगा काम
टेक दिग्गज गूगल ने लंबे इंतजार के बाद फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। अमेरिका और कनाडा में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह रोल आउट हो चुका है, जबकि अन्य देशों में धीरे-धीरे रोल आउट होगा। गूगल ने पिछले साल I/O इवेंट में इसकी झलक दिखाई थी। ऐपल अपने डिवाइस में पहले से ही ऐसी सुविधा दे रही थी। अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस आसानी से ढूंढ सकेंगे।
कैसे काम करता यह नेटवर्क?
अगर आप किसी डिवाइस को ढूंढना चाहते हैं तो यह आपकी कमांड में रिंगटोन बजाएगा और मैप पर उसकी लोकेशन आ जाएगी। अगर आपका डिवाइस ऑफलाइन है तो भी मैप काम करेगा। फिलहाल यह नेटवर्क सभी आइटम के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन चिपोलो और पेब्लबी के ब्लूटूथ ट्रैकर को जल्द ही इसमें इंटीग्रेट किया जाएगा। नेस्ट स्मार्ट होम गैजेट इसमें पहले ही इंटीग्रेटेड है। इसके जरिये आप किसी सामान की लोकेशन अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकेंगे।
किन फोन पर काम करेगा यह फीचर?
यह फीचर एंड्रॉयड 9 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन पर काम करेगा। कंपनी ने कहा कि अभी यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस और ब्लूटूथ ट्रैकर के लिए काम करेगा, लेकिन आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट में यह JBL और सोनी के हेडफोन्स का भी पता लगा सकेगा। गूगल का कहना है कि इसके जरिये अगर कोई यूजर अपनी निजता को लेकर चिंतित होता है तो वह ऑप्ट-आउट कर सकता है।