OpenAI और गूगल ने यूट्यूब वीडियो से अपने AI मॉडल को किया प्रशिक्षित- रिपोर्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कई कंपनियां अपने चैटबॉट को प्रशिक्षित करने के लिए कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन कर रही है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, OpenAI और गूगल ने यूट्यूब वीडियो से लिखे गए टेक्स्ट पर अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित किया, जो साफ तौर पर क्रिएटर्स के कॉपीराइट का उल्लंघन करता है। OpenAI ने 2 AI सिस्टम को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब वीडियो और पॉडकास्ट का उपयोग किया था।
यूट्यूब से OpenAI ने इस टूल को किया प्रशिक्षित
रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI ने यूट्यूब वीडियो के 10 लाख घंटे से अधिक समय को ट्रांसक्राइब किया, जिसका उपयोग तब GPT-4 को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया था। गूगल के नियमों के अनुसार, यूट्यूब कंटेंट की अनधिकृत स्क्रैपिंग या डाउनलोडिंग की अनुमति नहीं है। रिपोर्ट का दावा है कि गूगल ने सब जानते हुए OpenAI के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वह अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए भी यूट्यूब वीडियो का उपयोग कर रही थी।
बीते दिनों यूट्यूब CEO ने दी थी प्रतिक्रिया
यह रिपोर्ट आने से पहले ब्लूमबर्ग ओरिजिनल्स के साथ एक साक्षात्कार में यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नील मोहन ने OpenAI के सोरा टूल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इस साक्षात्कार में कहा था कि OpenAI के तरफ से अपने नए टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटर टूल सोरा को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब वीडियो का कथित उपयोग प्लेटफॉर्म की नीतियों के विरुद्ध होगा। OpenAI और गूगल की तरफ से मामले को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।