अब एक्स पर पास-की से भी होगा लॉग-इन, इन यूजर्स को मिली सुविधा
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) अपने यूजर्स को साइन-अन करने का एक और तरीका दे रहा है। दरअसल, कंपनी ने दुनियाभर के iOS यूजर्स के लिए पास-की लॉग-इन रोल आउट कर दिया है।
अभी तक यह केवल अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे अन्य देशों के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है।
अब आप एक्स में लॉग-इन के लिए पासवर्ड के साथ-साथ पास-की भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
फीचर
कंपनी बोली- पास-की से लॉग-इन करना अधिक सुरक्षित
कंपनी ने अपने आधिकारिक सेफ्टी अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि पास-की अब दुनियाभर के iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एक्स ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे फिशिंग हमलों और अनाधिकृत एक्सेस से बेहतर सुरक्षा मिलती है।
पास-की में यूजर्स फेशियल रिकग्नेशन और बायोमेट्रिक आदि का इस्तेमाल कर लॉग-इन कर सकते हैं। इसमें पासवर्ड बनाने या डालने की जरूरत नहीं पड़ती। इसे FIDO एलायंस ने ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है।
तरीका
पास-की कैसे इनेबल करें?
अपने iOS डिवाइस पर एक्स ऐप ओपन करें। अब अपनी बाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद सबसे नीचे दिख रहे सेटिंग एंड सपोर्ट में जाएं और इसमें सेटिंग एंड प्राइवेसी पर टैप करें। अब सिक्योरिटी में जाकर अकाउंट एक्सेस पर जाएं। यहां सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाकर नीचे दिख रहें पास-की टॉगल को ऑन कर दें।
ध्यान रहें कि इसके लिए एक्स का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। आप इसे ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।