ऐपल डाटा सेंटर के लिए खुद के AI चिप पर कर रही काम- रिपोर्ट
ऐपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित करने के लिए नए-नए कदम उठा रही। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इन दिनों अपने डाटा सेंटर में AI टूल चलाने के लिए खुद एक चिप विकसित कर रही है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी के भीतर ACDC नाम दिया गया है। यह प्रयास ऐपल के इन-हाउस चिप्स बनाने के पिछले प्रयासों पर आधारित होगा, जो इसके आईफोन, मैक और अन्य डिवाइस पर चलते हैं।
कई कंपनियां कर रहीं खुद के चिपसेट का उपयोग
ऐपल अगर खुद के सर्वर प्रोसेसर बनाने की योजना पर काम कर रही है तो इस क्षेत्र में ऐसा कदम उठाने वाली वह पहले ही कंपनी नहीं है। अमेजन के अमेजन वेब सर्विसेज (AWS), गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा सभी डाटा सेंटर संचालित करते हैं जो कुछ हद तक इन-हाउस डिजाइन किए गए सेमीकंडक्टर पर चलते हैं। कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर ACDC प्रोजेक्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
WWDC में AI को लेकर घोषणा कर सकती है कंपनी
टेक दिग्गज ऐपल अगले महीने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में AI के लिए एक नई रणनीति का अनावरण करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नए सक्रिय फीचर्स पर ध्यान केंद्रित कर सकती है जो यूजर्स को उनके दैनिक जीवन में सहायता कर सकते हैं। ऐपल ने जेनरेटिव AI सेवाएं प्रदान करने के लिए अल्फाबेट इंक के गूगल और OpenAI जैसे संभावित भागीदारों के साथ भी बातचीत की है।