Page Loader
iOS 17.5 आईफोन यूजर्स के लिए मई में होगा उपलब्ध, मिलेंगे ये फीचर्स
iOS 17.5 आईफोन यूजर्स के लिए मई में उपलब्ध होगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

iOS 17.5 आईफोन यूजर्स के लिए मई में होगा उपलब्ध, मिलेंगे ये फीचर्स

Apr 06, 2024
01:44 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने हाल ही में iOS 17.4 को रोल आउट किया था और अभी कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.5 को रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में लॉन्च होने वाले iOS 18 वर्जन से पहले iOS 17.5 एक अंतिम वर्जन होगा। iOS 17.5 के लॉन्च तिथि को लेकर अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह मई में आ सकता है।

फीचर्स

ट्रैकिंग डिवाइस को डीएक्टिवेट कर सकेंगे यूजर्स

ऐपल ने हाल ही में iOS 17.5 का बीटा वर्जन रोल आउट किया है, जिससे इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियां मिलती हैं। iOS 17.5 बीटा में फाइंड माय ऐप के कोड की स्ट्रिंग्स इन ट्रैकिंग डिवाइस को डिएक्टिवेट करने की सुविधा मिल सकती है। ऐपल एयरटैग्स के दुरुपयोग के मुद्दे पर कार्रवाई कर रही है, क्योंकि इसका इस्तेमाल लोगों की जानकारी के बिना उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जा रहा है।

डिजाइन

डिजाइन में भी होगा बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार, iOS 17.5 बीटा वर्जन में ऐपल बुक्स, होम स्क्रीन पर पॉडकास्ट विजेट और अन्य जैसे ऐप्स के डिजाइन में छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं। आगामी अपडेट में यूरोपीय संघ (EU) के यूजर्स को ऐपल कुछ अन्य खास फीचर्स दे सकती है, जो दुनिया के अन्य देशों में यूजर्स को नहीं मिलेगा। कंपनी आने वाले दिनों में iOS 17.5 के कुछ और बीटा वर्जन को प्रो लाइट करेगी।