Page Loader
गूगल ऐप में मिलेगा जेमिनी, एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह कर सकेंगे उपयोग
गूगल ऐप में जेमिनी मिलेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ऐप में मिलेगा जेमिनी, एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह कर सकेंगे उपयोग

Apr 08, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपनी सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ रही है। अब टेक दिग्गज कंपनी अपने AI चैटबॉट जेमिनी को एंड्रॉयड गूगल ऐप में जोड़ने की तैयारी कर रही। आने वाले कुछ दिनों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। एक एक्स यूजर द्वारा साझा किए गए वीडियो के आधार पर, ऐसा लगता है कि यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसा कि यह iOS में करता है।

उपयोग

कैसे करें इसका उपयोग?

एंड्रॉयड यूजर्स गूगल ऐप में जेमिनी का उपयोग ऐप के ऊपरी हिस्से में मौजूद जेमिनी लोगों पर टैप करके कर सकेंगे। लोगों पर टैप करते ही यूजर्स प्रॉम्प्ट दर्ज करने के फील्ड पर चले जाएंगे, जहां वह कोई प्रॉम्प्ट दर्ज कर इमेज और टेक्स्ट जेनरेट कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप के ऊपरी हिस्से पर ही मौजूद गूगल लोगो पर टैप करके यूजर्स कभी भी गूगल ऐप का प्रयोग तुरंत कर सकते हैं।

फीचर

जीमेल में मिलेगा समरी फीचर 

गूगल जेमिनी की मदद से एंड्रॉयड जीमेल यूजर्स के लिए समरी फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स जीमेल ऐप में जेमिनी का उपयोग करके किसी ईमेल का समरी लिख सकेंगे। यह फीचर ईमेल की सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे एक बटन के रूप में यूजर्स को मिलेगा, जिस पर टैप करते ही ईमेल की समरी लिखी जाएगी। यूजर्स जीमेल के 3 डॉट मेनू से जेमिनी मेनू पर क्लिक करके भी इसका उपयोग कर सकेंगे।