एक और एंड्रॉयड फीचर कॉपी करेगी ऐपल, आईफोन 13 लीक्स में मिले संकेत
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल के डिवाइसेज का सॉफ्टवेयर भी इसे दूसरे एंड्रॉयड डिवाइसेज से अलग बनाता है।
यूजर्स से मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर कई बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलने वाले कुछ फीचर आईफोन में और आईफोन जैसे कुछ फीचर्स एंड्रॉयड डिवाइसेज में दिए गए हैं।
अब ऐपल एंड्रॉयड फोन्स में मिलने वाले 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' फीचर को नई आईफोन 13 सीरीज का हिस्सा बना सकती है।
आईफोन 13 मॉडल्स लॉन्च से पहले उनसे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं।
लीक्स
एंड्रॉयड जैसा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने इस साल लॉन्च होने को तैयारी आईफोन सीरीज से जुड़े कुछ लीक्स शेयर किए हैं।
उन्होंने कहा है कि ऐपल नए 2021 आईफोन मॉडल्स या आईफोन 13 सीरीज में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फंक्शन ला सकती है।
नया फीचर ऐपल के फ्यूचर डिवाइसेज में मिलने वाली LTPO डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की मदद से दिया जा सकता है।
बता दें, एंड्रॉयड डिवाइसेज में ऐसा फीचर यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी
हाई-एंड स्मार्टफोन्स में मिलती है टेक्नोलॉजी
LTPO डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सैमसंग, वनप्लस और दूसरे एंड्रॉयड फोन ब्रैंड्स अपने प्रीमियम डिवाइसेज में करते हैं।
नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की मदद से रिफ्रेश रेट में बदलाव का जा सकता है और बैटरी की बचत होती है।
कंपनी के लोकप्रिय वियरेबल ऐपल वॉच सीरीज 6 में इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले विकल्प दिया गया है।
देखना होगा कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर सभी आईफोन 13 मॉडल्स को मिलता है या नहीं।
अपग्रेड
पहले के मुकाबले छोटी होगी नॉच
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के अलावा आईफोन 13 मॉडल्स में पहले के मुकाबले छोटी नॉच भी देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा कैलिफोर्निया की टेक कंपनी की कोशिश बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स देने की है और बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिल सकते हैं।
नए आईफोन मॉडल्स में बेहतर परफॉर्मेंस और इमेज प्रोसेसिंग की क्षमता ऐपल A15 चिपसेट के साथ यूजर्स को मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
रिफ्रेश-रेट
120Hz तक रिफ्रेश-रेट वाला डिस्प्ले
2021 आईफोन 13 मॉडल्स में सबसे बड़ा बदलाव पिछले डिवाइसेज के मुकाबले छोटी हाई रिफ्रेश-रेट के तौर पर देखने को मिल सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि ऐपल ने इयरपीस को टॉप-एज पर शिफ्ट कर दिया है और 2017 की तरह ही फेस ID सेंसर यूजर्स को अब भी नॉच में मिलेगा।
इसके अलावा प्रो मॉडल्स में LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकता है।
कैमरा
कैमरा सेटअप में दिखेंगे बदलाव
केस मैन्युफैक्चरर बेंक्स की ओर से शेयर किए गए कुछ केस मोल्ड्स से पता चला है कि आईफोन 13 का डिजाइन कैसा होगा।
स्टैंडर्ड आईफोन 13 मॉडल में खास डायोग्नल कैमरा अरेंजमेंट देखने को मिल सकता है, यानी कि सेंसर एकदूसरे के बिल्कुल ऊपर-नीचे नहीं होंगे।
वहीं, प्रो मॉडल्स में आईफोन 11 और 12 प्रो मॉडल्स जैसा कैमरा सेटअप ही देखने को मिल सकता है।
साथ ही LiDAR सेंसर्स भी केवल प्रो वेरियंट्स में दिए जाएंगे।