
जल्द पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन सर्विस ला सकती है स्पॉटिफाइ, ऐपल को देगी टक्कर
क्या है खबर?
म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटिफाइ जल्द इसकी पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर सकती है।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपनी पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की है और स्पॉटिफाइ की नई सेवा की इससे सीधी टक्कर होगी।
हालांकि, ऐपल की तरह स्पॉटिफाइ अपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड पॉडकास्ट सर्विस के लिए कोई फीस नहीं लेगी या फिर इसके लिए कोई मेंबरशिप कट नहीं देना होगा।
ऐपल म्यूजिक सेवा को पहले ही स्पॉटिफाइ ऐप से कड़ी टक्कर मिल रही है।
रिपोर्ट
कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगी सब्सक्रिप्शन फीस
Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉटिफाइ अपने यूजर्स से फीस का मेंबरशिप कट ना लेते हुए, 100 प्रतिशत सबस्क्रिप्शन फीस कंटेंट क्रिएटर्स को देगी।
सूत्रों के मुताबिक, स्पॉटिफाइ की योजना पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन रेवन्यू में हिस्सा लेने की नहीं है।
वहीं अगर तुलना करें तो ऐपल अगले महीने लॉन्च होने वाले अपने प्रोग्राम के तहत पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा लेगी।
यूट्यूब, ट्विच और फेसबुक जैसी दूसरी सेवाएं भी सब्सक्रिप्शन फीस में उनका हिस्सा लेती हैं।
टक्कर
ऐपल और स्पॉटिफाइ के बीच टक्कर
स्पॉटिफाइ और ऐपल के बीच टक्कर लंबे वक्त से चल रही है और म्यूजिक ऐप में यूजर्स को ऐपल इन-ऐप परचेजेस की मदद से सब्सक्रिप्शन फीस देने का विकल्प नहीं मिलता।
इसके अलावा स्पॉटिफाइ ऐपल की ऐप स्टोर पॉलिसी की आलोचक भी है और इससे पहले यूरोपियन यूनियन से ऐपल की शिकायत भी कर चुकी है।
इसी तरह यूजर्स ऐपल की मदद से भी स्पॉटिफाइ पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शंस नहीं ले सकते।
कंटेंट
सब्सक्राइबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव कंटेंट
स्पॉटिफाइ ने कहा है कि कंपनी पॉडकास्टर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शंस टेस्ट कर रही है, जिससे वे अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव और नया कंटेंट दे सकें।
कंपनी ने इस बारे में अपने 'स्ट्रीम ऑन' इवेंट में आधिकारिक जानकारी दी थी।
हालांकि, स्पॉटिफाइ ने अब तक नहीं बताया है कि इसकी पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन सर्विस कैसे काम करेगी और जल्द इससे जुड़े डीटेल्स सामने आ सकते हैं।
अब सामने आया है कि स्पॉटिफाइ खुद सब्सक्रिप्शन फीस ना लेकर क्रिएटर्स को मौका देगी।
फेसबुक
सोशल मीडिया कंपनी के साथ हुई पार्टनरशिप
हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और स्पॉटिफाइ के बीच पार्टनरशिप हुई है।
दरअसल, फेसबुक की योजना अपनी ऐप्स और वेबसाइट में स्पॉटिफाइ के ऑडियो प्लेयर का इंटीग्रेशन करने की है और इस सर्विस को 'प्रोजेक्ट बूमबॉक्स' नाम दिया गया है।
फेसबुक इस सेवा की शुरुआत अगले सप्ताह करने वाली है और इसक साथ फेसबुक ऐप से ही पॉडकास्ट और गाने प्ले किए जा सकेंगे।
प्लेटफॉर्म ने हाल ही में कई ऑडियो-फीचर्स अनाउंस किए हैं।