LOADING...
उड़ने लगा कई आईफोन 12 और आईफोन 11 मॉडल्स का रंग, यूजर्स की शिकायत

उड़ने लगा कई आईफोन 12 और आईफोन 11 मॉडल्स का रंग, यूजर्स की शिकायत

Mar 16, 2021
04:24 pm

क्या है खबर?

कुछ ऐपल आईफोन मॉडल्स खासकर प्रोडक्ट (रेड) का रंग उड़ने जैसी शिकायतें यूजर्स की ओर से आ रही हैं। रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि कुछ आईफोन 12 मॉडल्स की एल्युमिनियम चेसिस का रंग हल्का हो रहा है और यह दिखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। Svatapple.sk की रिपोर्ट में ऐपल के प्रोडक्ट (रेड) आईफोन 12 की तस्वीरें शेयर की गई हैं और कहा गया है कि इसकी तरह ही कई डिवाइसेज का रंग एल्युमिनियम चेसिस पर फेड हो रहा है।

रिपोर्ट

कुछ जगहों पर फेड हो रहा है रंग

रिपोर्ट में सामने आईं तस्वीरों में दिख रहा है कि आईफोन 12 के पावर बटन के पास चेसिस का रंग घिसकर लाल से लगभग ऑरेंज हो गया है। इसके अलावा जिन जगहों से फोन को पकड़ा जाता है, वहां रंग में बदलाव देखा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस को ट्रांसपैरेंट केस के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। यानी कि बार-बार हाथ से घिसने की वजह से फोन का यह हाल नहीं हुआ है।

दिक्कत

कई आईफोन मॉडल्स के साथ आ रही दिक्कत

सिर्फ नया आईफोन 12 मॉडल ही इस दिक्कत से प्रभावित नहीं है, आईफोन 11 और आईफोन SE 2 यूजर्स की ओर से भी डिवाइस का रंग फेड होने जैसी शिकायतें आ चुकी हैं। MacRumours फोरम पर एक यूजर ने आईफोन 11 की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके किनारों से रंग उड़ा नजर आ रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि रंग फेड होने की वजह ट्रांसपैरेंट केस से जुड़ी तो नहीं है।

वजह

UV एक्सपोजर हो सकता है वजह

फोरम पर कई लोगों ने कयास लगाए हैं कि डिवाइस का रंग फेड होने की वजह क्लियर केस की वजह से इन तक पहुंच रहा UV एक्सपोजर हो सकता है। हालांकि, अगर ऐसा होता तो रंग फेड होने जैसी दिक्कत ज्यादा यूजर्स के सामने आती। कुछ यूजर्स ने माना है कि रंग फेड होने की वजह डिवाइस की एल्युमिनियम चेसिस और केस के बीच केमिकल रिएक्शंस से जुड़ी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

रंग

ऐसे कलर किए जाते हैं आईफोन

ऐपल अपने डिवाइसेज को प्रीमियम फिनिश के साथ मार्केट में उतारती है और रंग फेड होने जैसी दिक्कत आना बड़ी खामी है। लंबे वक्त तक अपने डिवाइसेज को मेटल बॉडी के साथ लाने के बाद कंपनी ग्लास बैक वाले मॉडल्स कई रंगों में लेकर आई। साल 2018 में लॉन्च आईफोन XR ने यूजर्स को कई रंगों में मॉडर्न आईफोन खरीदने का विकल्प दिया। कंपनी डिवाइस पर रंग की एक परत चढ़ाकर उसे क्लीन फिनिश देती है।