व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल्स से जुड़ना होगा आसान, इस तरह कर पाएंगे जॉइन
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं और अब इसे वीडियो कॉलिंग से जुड़ा अपडेट मिला है। व्हाट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉल्स का हिस्सा बनना इस फीचर की मदद से आसान हो जाएगा और इसकी टेस्टिंग लंबे वक्त से चल रही थी। नए फीचर के साथ पहले से चल रही ग्रुप वीडियो कॉल को बीच में जॉइन किया जा सकेगा। जॉइनेबल ग्रुप कॉल्स का विकल्प जल्द सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने वाला है।
सिंगल टैप से बनेंगे ग्रुप कॉल का हिस्सा
अगर व्हाट्सऐप पर दोस्तों या सहकर्मियों के साथ कोई ग्रुप ऑडियो या वीडियो कॉल करनी थी और आप भूल गए हैं तो कॉल शुरू होने के बाद आसानी से जॉइन करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स कॉल कॉल्स टैब में जाने पर उन कॉल्स के लिए 'जॉइन इन' का विकल्प मिलेगा, जो उस वक्त चल रही होंगी। यूजर्स बिना कॉल में शामिल किसी यूजर को मेसेज किए या कॉल रिक्वेस्ट किए सिंगल टैप से उसका हिस्सा बन सकेंगे।
यूजर्स को दिखेगी नई कॉल इन्फो स्क्रीन
व्हाट्सऐप ने नई कॉल इन्फो स्क्रीन को भी ऐप का हिस्सा बनाया है। इसपर यूजर्स को दिखेगा कि ग्रुप कॉल में कौन-कौन से अन्य यूजर्स शामिल हैं। इसके अलावा उन यूजर्स की लिस्ट भी दिख जाएगी, जिन्हें ग्रुप कॉल के लिए इनवाइट किया गया था लेकिन वे कॉल से नहीं जुड़े हैं। कंपनी ने बताया है कि नए फीचर के साथ की जाने वाली ग्रुप कॉल्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं और यूजर्स को पूरी प्राइवेसी देती हैं।
बाद में जॉइन कर सकेंगे कॉल्स
व्हाट्सऐप वीडियो कॉल्स से जुड़ने का विकल्प अभी यूजर्स को तब मिलता है, जब ग्रुप में मौजूद कोई यूजर उन्हें कॉल करता है। इसके अलावा किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में सिंगल बटन पर टैप कर ग्रुप कॉल शुरू की जा सकती है। वहीं, नए फीचर के साथ यूजर्स ग्रुप कॉल आने पर उसे 'इग्नोर' कर सकेंगे और बाद में जॉइन करन का विकल्प भी मिलेगा। व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में दिखा फीचर कई फेज में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सऐप में ऐसे कर सकते हैं ग्रुप कॉल्स
किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के सभी मेंबर्स को कॉल करने के लिए आपको ग्रुप की चैट विंडो खोलनी होगी। इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल आइकन पर टैप करना होगा। इसके अलावा किसी एक यूजर को कॉल करने के बाद आप 'न्यू कॉल' बटन पर टैप कर नए यूजर्स को कॉल का हिस्सा बना सकते हैं। नए फीचर के साथ वही यूजर्स ग्रुप कॉल का हिस्सा बन पाएंगे, जिन्हें इनवाइट किया गया होगा।
कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप चलाने का विकल्प
व्हाट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है। यानी कि जल्द व्हाट्सऐप यूजर्स को एक से ज्यादा डिवाइसेज में व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। नए मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ यूजर्स एकसाथ चार डिवाइसेज तक अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक कर पाएंगे। हालांकि, इन डिवाइसेज में केवल एक स्मार्टफोन शामिल होगा और यूजर्स एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स पर एकसाथ व्हाट्सऐप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।