आईफोन 12S सीरीज में मिलेगी छोटी नॉच, OIS कैमरा सिस्टम
क्या है खबर?
2020 में लॉन्च ऐपल आईफोन 12 सीरीज पिछले आईफोन 11 लाइनअप के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है और अब कंपनी 2021 आईफोन मॉडल्स पर काम कर रही है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स में फ्लैट-एज डिजाइन के अलावा नया कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो फोटो के अलावा बेहतरीन वीडियो परफॉर्मेंस भी देता है।
साल 2021 में लॉन्च होने वाली आईफोन 12S या आईफोन 13 सीरीज में कंपनी सभी मॉडल्स को ऐसे कैमरा फीचर्स दे सकती है।
रिपोर्ट
पहले से छोटी होगी नॉच
साल 2017 में टच ID की जगह ऐपल ने नए ऑथेंटिकेशन सिस्टम फेस ID का इस्तेमाल शुरू किया और यह आईफोन्स में नॉच मिलने की वजह है।
2017 में आईफोन X से लेकर 2020 के आईफोन 12 मॉडल्स तक नॉच का साइज नहीं बदला है, लेकिन Digitimes की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 आईफोन्स में ऐपल नॉच का साइज कम करने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, ऐपल फेस ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम को खत्म नहीं करेगी इसलिए नॉच खत्म नहीं होगी।
फ्रंट कैमरा
नया ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम
आईफोन 12S या आईफोन 13 लाइनअप में ऐपल ट्रूडेप्थ (TrueDepth) कैमरा सिस्टम दे सकती है, जिससे डिस्प्ले को ज्यादा स्पेस मिलेगा।
इयरपीस और फ्रंट कैमरा अपनी जगह रहेंगे लेकिन बाकी एलिमेंट्स और सेंसर्स को कम जगह में शामिल किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल इंफ्रारेड कैमरा और डॉट प्रोजेक्टर को सिंगल यूनिट में असेंबल कर सकती है, जिसके बाद नॉच में एक होल कम हो जाएगा और इसका साइज घटाया जा सकेगा।
मेन कैमरा
प्राइमरी कैमरा में बेहतर OIS सिस्टम
आईफोन 12 प्रो मैक्स में सेंसर-शिफ्ट मैकेनिज्म बेहतर फोटोग्राफी के लिए मिलता है।
ऐसा ही सिस्टम ऐपल 2021 में लॉन्च होने वाली आईफोन 12S सीरीज में दे सकती है।
हालांकि, 2021 में सभी आईफोन मॉडल्स को इस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा और वीडियो शूट करते वक्त इसकी मदद से कहीं बेहतर क्वॉलिटी मिलेगी।
इस सिस्टम में वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त पूरा कैमरा सेंसर मूवमेंट करता है, जिससे स्टेबल आउटपुट मिल सके।
लॉन्च
इस साल लॉन्च होंगे चार मॉडल्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में ऐपल अलग-अलग कीमत पर चार आईफोन मॉडल्स लॉन्च करेगी।
इस साल भी 5.8 इंच डिस्प्ले वाले 'मिनी' मॉडल के अलावा 6.1 इंच डिस्प्ले वाले दो आईफोन मॉडल्स मार्केट में आएंगे।
मैक्स मॉडल का डिस्प्ले साइज 2021 में 6.7 इंच हो सकता है और इनकी कीमत मौजूदा आईफोन 12 मॉडल्स जितनी हो सकती है।
नए आईफोन मॉडल्स को 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।