-
18 Jan 2021
आईफोन 12 की शुरुआती कीमत होगी 50,000 रुपये से कम, अमेजन पर सेल
-
ऐपल की लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलने वाली है।
इस सीरीज के फोन अमेजन पर शुरू होने जा रही रिपब्लिक डे सेल में बड़े डिस्काउंट पर खरीदे जा सकेंगे।
20 जनवरी से शुरू हो रही सेल में HDFC बैंक कार्ड्स पर मिल रहे डिस्काउंट और एक्सचेंज का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
पहली बार भारत में आईफोन 12 सीरीज के फोन 50,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदे जा सकेंगे।
-
ऑफर
इतने में खरीद सकेंगे आईफोन 12
-
रिपब्लिक डे सेल में अमेजन से आईफोन 12 को 79,900 रुपये के बजाय 61,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
हालांकि, इसके लिए HDFC बैंक डिस्काउंट के अलावा पुराना स्मार्टफोन भी एक्सचेंज करना होगा।
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर सेल में 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
वहीं, सेल के दौरान आईफोन 12 मिनी, आईफोन XR और आईफोन SE 2020 पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
-
डीटेल्स
बाकी आईफोन 12 मॉडल्स पर इतनी छूट
-
अगर यूजर्स कॉम्पैक्ट आईफोन 12 मिनी खरीदना चाहें तो यह 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकता है।
इसी तरह आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को क्रम से 1,02,900 रुपये और 1,12,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर एक्सचेंज और HDFC बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।
जानना जरूरी है कि एक्सचेंज डिस्काउंट यूजर के पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।
-
जानकारी
नो-कॉस्ट EMI का विकल्प
-
अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल में ऐपल आईफोन मॉडल्स खरीदने के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। बजाज फाइनेंस, IDFC फर्स्ट बैंक और जेस्ट के साथ ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं।
-
आईफोन 11
पुराने आईफोन 11 पर बड़ी छूट
-
अगर आप एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहें तो 2019 में लॉन्च आईफोन 11 को रिब्लिक डे सेल में 37,900 रुपये तक की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे।
वहीं, 2020 में लॉन्च नया आईफोन SE 2020 खरीदना चाहें तो इसे 20,900 रुपये जितनी कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
लिस्ट में शामिल आखिरी फोन 2018 में लॉन्च आईफोन XR है, जिसे ग्राहक सेल में मिलने वाले ऑफर्स के साथ 28,900 रुपये में खरीद पाएंगे।
-
जानकारी
एक्सचेंज के बिना भी खरीद सकते हैं फोन
-
ऐपल आईफोन मॉडल्स की रिपब्लिक डे सेल में कीमत हमने यहां एक्सचेंज डिस्काउंट और HDFC बैंक कार्ड्स पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद बताई है। ग्राहक बिना एक्सचेंज के भी सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर ये आईफोन खरीद सकते हैं।
- आईफोन