आईफोन चार्जर से था आग लगने का खतरा, कंपनी ने वापस मंगवाए
स्मार्टफोन एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी बेल्किन ने आईफोन यूजर्स से अपने पावर बैंक चार्जिंग स्टैंड वापस मंगाए हैं क्योंकि इनमें एक बड़ी खामी मौजूद है। बेल्किन के पोर्टेबल वायरलेस चार्जर+ स्टैंड स्पेशल एडिशन को पावर सप्लाई यूनिट की मैन्यूफैक्चरिंग में आई खामी की वजह से वापस मंगवाया गया है। यह खामी डिवाइस के गर्म होने और इसमें खराबी की वजह बन सकती है। इसकी वजह से चार्जिंग स्टैंड में आग लग सकती है या यूजर्स को झटका लग सकता है।
कंपनी वापस कर रही है पूरा पैसा
चार्जर में मौजूद खामी की वजह से किसी तरह के नुकसान या हादसे की बात अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, कंपनी चार्जिंग डिवाइस वापस करने वालों को पूरा रिफंड दे रही है। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर बताया है कि कंपनी पोर्टेबल वायरलेस चार्जर+ स्टैंड स्पेशल एडिशन WIZ003 वापस मंगवा रही है। सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि किस मॉडल नंबर के चार्जर वापस करना जरूरी है और आगे की प्रक्रिया क्या होगी।
फौरन बंद कर दें इस्तेमाल
कंपनी ने सपोर्ट पेज पर यूजर्स को चार्जिंग डिवाइस का इस्तेमाल बंद करने की चेतावनी दी है। बेल्किन ने कहा, "अगर आपने पोर्टेबल वायरलेस चार्जर+ स्टैंड स्पेशल एडिशन WIZ003 खरीदा है तो फौरन इसका इस्तेमाल बंद कर दीजिए।" चार्जिंग डिवाइस को किसी पावर सप्लाई से कनेक्ट ना करने और कंपनी से संपर्क करने की सलाह यूजर्स को दी गई है। बेशक अब तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है लेकिन इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है।
आईफोन के साथ करता है काम
बेल्किन के चार्जिंग डिवाइस का मॉडल कोड WIZ003 है और इसकी पावर बैटरी कैपेसिटी 10,000mAh है। यह डिवाइस Qi कंपैटिबल फोन्स में वायरलेस चार्जिंग का विकल्प देता है और इसके साथ काम करने वाले डिवाइसेज में आईफोन 8 और इसके बाद के आईफोन मॉडल्स शामिल हैं। साइज में छोटा होने की वजह से इसे आसानी से किसी बैग में रखा जा सकता है और हर बार चार्जिंग के लिए पावर सप्लाई से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
ऐसे मिलेगा चार्जर के बदले रिफंड
जिन यूजर्स के पास पोर्टेबल वायरलेस चार्जर+ स्टैंड स्पेशल एडिशन है और वे इसे वापस करना चाहते हैं, स्टोर पर जाने के अलावा वेबसाइट पर भी इसका रिफंड पाने का आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर डिवाइस की डीटेल्स, सीरियल नंबर और बिलिंग से जुड़ी जानकारी के अलावा प्रोडक्ट की तस्वीरें शेयर करनी होंगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी और यूजर्स को रीफंड मिल जाएगा। बता दें, यह प्रोडक्ट ऐपल के आधिकारिक स्टोर्स में भी बिकता रहा है।