ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाला 'लॉकडाउन मोड' क्या है और कैसे काम करेगा?
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने एक नया सुरक्षा फीचर रोलआउट किया है, जिसे iOS 16, आईपैडOS 16 और मैकOS वेंट्यूरा सॉफ्टवेयर का हिस्सा बनाया जाएगा।
'लॉकडाउन मोड' नाम के इस फीचर के साथ उन यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी, जिनपर साइबर हमलों का खतरा ज्यादा है।
नया मोड इनेबल करने पर कुछ बेसिक फीचर्स डिसेबल कर दिए जाएंगे, जिससे यूजर्स को परेशानी हो सकती है।
हालांकि, बेहतर सुरक्षा के लिए कुछ फीचर्स डिसेबल होना ज्यादा यूजर्स को परेशान नहीं करेगा।
फीचर
स्पाईवेयर से अतिरिक्त सुरक्षा देगा नया मोड
ऐपल के मुताबिक, लॉकडाउन मोड के साथ यूजर्स को 'प्राइवेट कंपनियों की ओर से तैयार किए गए स्टेट-स्पॉन्सर्ड स्पाईवेयर से होने वाले साइबर अपराधों' से सुरक्षा मिलेगी।
कंपनी की ओर से यह घोषणा ऐसे वक्त में कई गई है, जब आईफोन्स पर स्पाईवेयर अटैक्स बढ़े हैं।
आईफोन्स को सुरक्षा के मामले में एंड्रॉयड डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर माना जाता है, लेकिन नए स्पाईवेयर इनपर भी पत्रकारों, नेताओं और प्रभावशाली नामों को शिकार बनाते हैं।
सुरक्षा
किस तरह की सुरक्षा देगा लॉकडाउन मोड?
लॉकडाउन मोड में फोटोज, मेसेज अटैचमेंट टाइप्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा और लिंक प्रिव्यूज भी डिसेबल हो जाएंगे।
अगर यूजर की ओर से एडवांस में कॉल या रिक्वेस्ट नहीं भेजी गई है, तो सभी इनवाइट्स, सर्विस रिक्वेस्ट्स ब्लॉक कर दी जाएंगी।
आप कन्फिगरेशन प्रोफाइल्स इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे और डिवाइस को मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट में इनरोल करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
आईफोन लॉक होने पर वायर्ड कनेक्शंस ब्लॉक कर दिए जाएंगे और कॉम्प्लेक्स वेब टेक्नोलॉजी भी डिसेबल रहेंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पांच आईफोन मॉडल्स शामिल हैं। काउंटरपॉइंट के मुताबिक, लेटेस्ट आईफोन 13 मॉडल्स को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे टॉप-3 पोजीशंस पर बने हुए हैं।
बयान
'हाई प्रोफाइल अटैक्स से मिलेगी सुरक्षा'
लॉकडाउन मोड के बारे में ऐपल के हेड ऑफ सिक्योरिटी इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्ट इवान क्रिस्टिक ने बताया, "लॉकडाउन मोड एक शानदार क्षमता है, जो यूजर्स को सुरक्षा देने की हमारी कोशिशों को दिखाती है और उन्हें सबसे हाई प्रोफाइल और खतरनाक अटैक्स से बचाएगी।"
उन्होंने कहा, "ज्यादातर यूजर्स कभी ऐसे अटैक्स का शिकार नहीं होते, लेकिन कुछ पर ऐसे अटैक्स का खतरा बना रहता है और हम उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देते रहेंगे।"
बाउंटी
लॉकडाउन मोड में कमियां खोजने पर मिलेगा इनाम
टेक कंपनी ने घोषणा की है कि जो रिसर्चर्स इसके लॉकडाउन मोड में खामियां खोजते हुए, इसे बेहतर बनाने में मदद करेंगे, उन्हें कंपनी की ओर से इनाम दिया जाएगा।
इन रिसर्चर्स को कंपनी 20 लाख डॉलर (करीब 15.8 करोड़ रुपये) की बाउंटीज देने वाली है।
इसके अलावा ऐपल कंपनियों को हाई प्रोफाइल साइबर अटैक्स की जांच करने और इन्हें रोकने के लिए भी एक करोड़ डॉलर (करीब 79 करोड़ रुपये) का ग्रांट दे रही है।
प्राइवेसी
iOS 16 में सेफ्टी चेक फीचर भी मिलेगा
किसी वजह से आईफोन यूजर अपनी जानकारी का ऐक्सेस उन कॉन्टैक्ट्स से छुपाना चाहें, जो पहले भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स में शामिल थे तो ऐसा किया जा सकता है।
सेफ्टी चेक के साथ लोकेशन ऐक्सेस बंद करने, प्राइवेसी सेटिंग्स रीसेट करने और सभी डिवाइसेज से i-क्लाउड अकाउंट लॉग-आउट करने की क्षमता यूजर्स के पास होगी।
ऐपल का मानना है कि कई बार भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स इस डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए यूजर्स को उनके डाटा पर पूरा नियंत्रण मिलना चाहिए।