
एक वनडे पारी में तीन शतकवीर बल्लेबाज, जानिए कब-कब हुआ ऐसा कारनामा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 276 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431/2 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें ट्रेविस हेड (142), मिचेल मार्श (100) और कैमरून ग्रीन (118*) के शतक रहे। दक्षिण अफ्रीका 155 रन पर सिमट गई। वनडे इतिहास में 5वीं बार था जब किसी एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाए। ऐसे में आइए बाकी चार मौकों पर नजर डालते हैं।
#1
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (2015)
साल 2015 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में पहली बार किसी टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका ने 439/2 का विशाल स्कोर बनाया। हाशिम अमला (153), राइली रूसो (128) और एबी डिविलियर्स (149) ने शतक जड़े। डिविलियर्स ने केवल 31 गेंदों में शतक लगाकर वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया और 44 गेंदों पर 149 रन की पारी खेली।
#2
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (2015)
साल 2015 में ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उसने 50 ओवर में 438/4 का स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक (109), फाफ डु प्लेसिस (133) और डिविलियर्स (119) ने शतक जड़े। जवाब में भारतीय टीम 224 रन पर ढेर हो गई थी। कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और उनकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।
#3
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड (2022)
जून 2022 में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा छूने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया। एम्स्टलवीन में खेले गए मैच में इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498/4 का स्कोर खड़ा कर दिया। इस पारी में फिल सॉल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (नाबाद 162) ने शतक जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 266 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 232 रनों से अपने नाम किया।
#4
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (2023)
दिल्ली में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। आसान पिच पर उसने 428/5 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। डी कॉक (100), रासी वैन डर डूसन (108) और एडेन मार्करम (106) ने शतक जड़ते हुए टीम की पारी को रफ्तार दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 300 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के सामने वे 326 रन पर सिमट गए।