LOADING...
वनडे क्रिकेट इतिहास में इन टीमों ने सर्वाधिक बार पारी में बनाए हैं 400+ रन
वनडे क्रिेकट में दक्षिण अफ्रीका टीम ने सर्वाधिक बार पारी में बनाए हैं 400 से अधिक रन (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

वनडे क्रिकेट इतिहास में इन टीमों ने सर्वाधिक बार पारी में बनाए हैं 400+ रन

Aug 25, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गत सोमवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 276 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रोटियाज टीम महज 155 रनों पर ढेर हो गई। यह कंगारू टीम का वनडे में तीसरा 400+ स्कोर था। आइए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार 400+ रन बनाने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।

#1

दक्षिण अफ्रीका - 8 बार

वनडे क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ने सर्वाधिक 8 बार पारी में 400+ स्कोर बनाए हैं और सभी में जीत दर्ज की है। उसने मार्च 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 438/9 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। उसके बाद उसने सितंबर 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 418/5, जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 439/2, फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 408/5, मार्च 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 411/5, अक्टूबर 2015 में भारत के खिलाफ 438/4 के स्कोर बनाए थे।

जानकारी

इन टीमों के खिलाफ भी बनाए 400+ स्कोर

दक्षिण अफ्रीका ने सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन और अक्टूबर 2015 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट पर 428 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

#2

भारतीय क्रिकेट टीम - 7 बार

भारतीय क्रिकेट टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उसने 7 बार यह कारनामा किया और सभी में जीत दर्ज की। उसने सबसे पहले मार्च 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413/5, दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 414/7, फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 401/3, दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418/5, नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 404/5, दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 409/8 और नवंबर 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ 410/4 के स्कोर बनाए थे।

#3

इंग्लैंड क्रिकेट टीम - 6 बार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस सूची में तीसरे पायदान पर काबिज है। उसने 6 बार यह कारनामा किया और सभी में जीत दर्ज की है। उसने जून 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 408/9, अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 444/3, जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6, फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418/6, 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498/4 और मई 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 400/8 का स्कोर खड़ा करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।

#4

ऑस्ट्रेलिया - 3 बार

ऑस्ट्रेलिया इस सूची में चौथे नंबर पर है। उसने 3 बार यह कारनामा किया और दो में जीत दर्ज की। उसने मार्च 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 434/4 का स्कोर बनाया था, लेकिन उसे 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद मार्च 2015 में उसने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 417/6 का स्कोर बनाते हुए 275 रन से जीत दर्ज की थी। इसी तरह अगस्त 2025 में अफ्रीका के खिलाफ 431/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।