
पंजाब: जालंधर की मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 30 लोग फंसे
क्या है खबर?
पंजाब के जालंधर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के लैदर कॉम्प्लेक्स में स्थित मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में दोपहर बाद आग लग गई और फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना के समय मौके पर 30 लोग मौजूद थे, जो फंस गए। पुलिस और अग्निशमन दल के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
हादसा
आसपास के इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमोनिया गैस रिसाव को फिलहाल बंद कर दिया गया है और क्रेन से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। जहां से अमोनिया गैस लीक हो रही थी उसे बंद कर दिया गया है। ऐहतियात की दृष्टि से आसपास के इलाके में भी अलर्ट घोषित किया गया है। गैस रिसाव की जांच की जा रही है।
लीक
अजमेर में भी हादसा होते-होते बचा
अजमेर में भी रविवार रात को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां के क्रिश्चियन गंज थाने के अंतर्गत IGL कंपनी के कर्मचारी लोहागल गांव में घरों में गैस सप्लाई करने वाली लाइन बिछा रहे थे, तभी हल्का विस्फोट हुआ और गैस लीक होने लगी। इसके बाद लोगों को अलर्ट किया गया और IGL कंपनी के अधिकारियों को सूचित कर गैस नोजल बंद कराया गया। पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।