
ऐपल डिवाइस यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी
क्या है खबर?
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने ऐपल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।
इसमें कहा गया है कि आईफोन, आईपैड, मैकबुक, ऐपल TV और विजन प्रो जैसे डिवाइसों में कुछ कमजोरियां पाई गई हैं।
इन कमजोरियों का फायदा उठाकर कोई हमलावर यूजर की निजी जानकारी चुरा सकता है या डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है।
इस चेतावनी का असर खासकर उन लोगों पर हो सकता है, जो कई ऐपल प्रोडक्ट एक साथ इस्तेमाल करते हैं।
खतरा
इन डिवाइसों को हो सकता है सबसे ज्यादा खतरा
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, जिन ऐपल डिवाइसों के पुराने वर्जन अभी भी इस्तेमाल हो रहे हैं, वे सबसे ज्यादा खतरे में हैं। इसमें iOS, आईपैडOS, मैकOS, सफारी, tvOS, विजनOS और एक्सकोड जैसे सॉफ्टवेयर शामिल हैं।
उदाहरण के लिए iOS 18.4 से पहले के वर्जन, मैकOS सिकोइया 15.4 से पहले के वर्जन और सफारी 18.4 से पहले के वर्जन इस खतरे में शामिल हैं। ऐसे सभी वर्जन हैकिंग और डाटा चोरी का आसान निशाना बन सकते हैं।
बचाव
अपने डिवाइस को कैसे रखें सुरक्षित?
CERT-In ने सलाह दी है कि ऐपल यूजर्स अपने डिवाइस को तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें।
इसके लिए आईफोन या मैक की सेटिंग्स में जाकर 'सॉफ्टवेयर अपडेट' पर क्लिक करें और नया अपडेट इंस्टॉल करें। ऐपल ने इन सभी कमजोरियों को ठीक करने के लिए पहले ही जरूरी सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं।
अपडेट करने से आपका डिवाइस सुरक्षित रहेगा और किसी भी साइबर हमले से बचा रहेगा।