Page Loader
व्हाट्सऐप कॉलिंग में मिलेगा नया प्राइवेसी फीचर, इस तरह होगा यूजर्स के लिए उपयोगी 
व्हाट्सऐप में कॉलिंग के लिए मिलेगा नया प्राइवेसी फीचर

व्हाट्सऐप कॉलिंग में मिलेगा नया प्राइवेसी फीचर, इस तरह होगा यूजर्स के लिए उपयोगी 

Apr 07, 2025
05:12 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अब वॉयस और वीडियो कॉल के लिए नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है। वॉयस कॉल के लिए म्यूट बटन और वीडियो कॉल के लिए कैमरा बंद करने का विकल्प जल्द ही ऐप में जुड़ सकता है। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्ट हो रहा है और आने वाले समय में सभी यूजर्स को मिल सकते हैं। कॉल नोटिफिकेशन से ही यह फीचर इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे कॉल उठाना और भी सुरक्षित होगा।

काम

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब वॉयस कॉल आएगी, तो नोटिफिकेशन पैनल में एक नया म्यूट बटन दिखाई देगा। इससे कॉल उठाते समय माइक को तुरंत बंद किया जा सकेगा, जो शोर वाली जगहों पर उपयोगी होगा। वीडियो कॉल के मामले में, यूजर कॉल उठाने से पहले ही कैमरा बंद कर सकेगा। यह फीचर तब फायदेमंद होगा जब किसी अनजान व्यक्ति की कॉल आए और यूजर बिना वीडियो चालू किए पहले तय करना चाहे कि बात करनी है या नहीं।

अन्य फीचर

स्टेटस अपडेट में गाने का भी ऑप्शन शुरू 

व्हाट्सऐप अब यूजर्स को स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा भी दे रही है। स्टेटस बनाते समय म्यूजिक आइकन पर टैप करके गाना चुना जा सकता है और उसका हिस्सा स्टेटस में लगाया जा सकता है। फोटो स्टेटस के लिए 15 सेकंड और वीडियो स्टेटस के लिए 60 सेकंड तक का गाना जोड़ा जा सकता है। यह फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है, जिससे स्टेटस अब और मजेदार बन पाएंगे।