अमेजन के कर्मचारियों का डाटा हुआ लीक, ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी है शामिल
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने पुष्टि की कि कुछ कर्मचारियों का डाटा एक थर्ड-पार्टी विक्रेता के डाटा उल्लंघन में लीक हो गया है। कंपनी ने बताया कि लीक हुई डाटा में ईमेल और फोन नंबर जैसे सिर्फ काम से जुड़ी जानकारी थी। इसमें वित्तीय या सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसी कोई भी संवेदनशील जानकारी शामिल नहीं थी। विक्रेता की सुरक्षा समस्या को सुधार लिया गया है, लेकिन अमेजन ने यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारी इस डाटा लीक से प्रभावित हुए।
मोवेट हैक से चोरी हुआ होगा डाटा
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के विक्रेता के डाटा उल्लंघन ने तीसरे पक्ष के सुरक्षा जोखिमों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। यह 'मोवेट' हैक का हिस्सा हो सकता है, जिसमें हैकर्स ने कई बड़े संगठनों से डाटा चुराया। एक हैकर ने 28 लाख डाटा लाइनें पोस्ट करने का दावा किया है। मोवेट हैक 2023 के सबसे बड़े साइबर हमलों में से एक था, जिसने ओरेगन ट्रांसपोर्टेशन और मैक्सिमस जैसी कई कंपनियों और सरकारी संस्थाओं को प्रभावित किया।
डाटा सुरक्षा बनी एक बड़ी चुनौती
यह घटना यह दिखाती है कि तीसरे पक्ष की सेवाओं पर निर्भर कंपनियों के लिए डाटा सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि, अमेजन के अपने सिस्टम सुरक्षित थे, लेकिन उन्हें अपने विक्रेता की सुरक्षा समस्या का सामना करना पड़ा। कंपनियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके विक्रेता मजबूत साइबर सुरक्षा प्रथाओं का पालन करें और नियमित रूप से सुरक्षा की जांच करें। सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाली साझेदारी दोनों कंपनियों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है।