केंद्र सरकार ने 4.5 लाख बैंक अकाउंट्स को किया बंद, जानिए कारण
केंद्र सरकार ने पिछले साल साइबर अपराधों से होने वाली आय को सफेद करने के लिए 4.5 लाख 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है। ये अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में पाए गए। साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बताया कि धोखेबाज इन अकाउंट्स का इस्तेमाल चेक, ATM और डिजिटल माध्यम से भुगतान निकालने के लिए करते हैं।
17,000 करोड़ रुपये की हुई ठगी
I4C ने सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम के रिकॉर्ड से जानकारी दी है, जिसमें म्यूल अकाउंट्स की शिकायतें दर्ज की जाती हैं। डाटा के अनुसार, SBI में 40,000, पंजाब नेशनल बैंक में 10,000, केनरा बैंक में 7,000, कोटक महिंद्रा बैंक में 6,000 और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में 5,000 म्यूल अकाउंट पाए गए। धोखेबाज चेक, ATM और डिजिटल माध्यम से पैसे निकालने के तरीके अपना रहे हैं। पिछले 1 साल में 17,000 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।
AI से रोकी जा रही ठगी
अधिकारियों को बताया गया कि एक उच्चस्तरीय पैनल ने म्यूल बैंक अकाउंट्स की खामियों की पहचान की है और पुलिस को सक्रिय कार्रवाई का निर्देश दिया है। अधिकारियों को अकाउंट्स को खोलने में बैंक कर्मचारियों की भूमिका की जांच करने को कहा गया। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि वह एक कम जोखिम वाला बैंक है और म्यूल अकाउंट्स के पैसे का बहुत छोटा हिस्सा बैंक से गुजरता है। बैंक ने धोखाधड़ी रोकने के लिए AI का इस्तेमाल किया है।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
फर्जी बैंक अकाउंट से बचने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति से बैंक अकाउंट खोलने का अनुरोध करने पर सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध कॉल, ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि ये धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकते हैं। अपने अकाउंट की नियमित रूप से जांच करें और किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत बैंक से संपर्क करें। इसके अलावा, बैंक के साथ अकाउंट खोलते समय सभी दस्तावेज सही और वैध होने चाहिए।