Page Loader
आईफोन कैमरा को नुकसान पहुंचा सकती है आपकी बाइक, जानें क्या है वजह
ऐपल ने सपोर्ट पेज पर आईफोन यूजर्स को चेतावनी दी है।

आईफोन कैमरा को नुकसान पहुंचा सकती है आपकी बाइक, जानें क्या है वजह

Sep 12, 2021
07:31 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन में मिलने वाले कैमरा सिस्टम को मोटरबाइक की वजह से नुकसान पहुंच सकता है। शायद सुनने में अजीब लगे लेकिन कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। ऐपल सपोर्ट फोरम पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि मोटरसाइकल चलाने के दौरान महसूस होने वाले तेज वाइब्रेशंस आईफोन के कैमरा मॉड्यूल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आईफोन बनाने वाली कंपनी ने यूजर्स से कहा है कि उन्हें अपना डिवाइस मोटरसाइकल पर माउंट नहीं करना चाहिए।

खतरा

कैमरा सिस्टम को इस तरह पहुंच सकता है नुकसान

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने बताया है कि मोटरसाइकल के पावरफुल इंजन से होने वाले वाइब्रेशंस की वजह से आईफोन कैमरा में मौजूद दो टेक्नोलॉजीस को बचाना जरूरी है। आईफोन कैमरा में मौजूद OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और क्लोज्ड लूप ऑटो फोकस को वाइब्रेशंस नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये दोनों ही सिस्टम वाइब्रेशंस को लेकर संवेदनशील होते हैं और लगातार ऐसे वाइब्रेशंस से इनमें खराबी आने का डर रहता है।

बयान

कैमरा वाइब्रेट होने पर काम करता है OIS

सपोर्ट पेज पर ऐपल ने बताया है कि OIS सिस्टम कैसे काम करता है। ऐपल ने लिखा है, "अगर आप कोई फोटो क्लिक करते वक्त कैमरा मूव करते हैं तो रिजल्ट इमेज ब्लर हो सकती है। ऐसा ना हो, इसके लिए कुछ आईफोन मॉडल्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिलता है। OIS के साथ कैमरा मूव होने पर भी यूजर्स शार्प फोटो क्लिक कर पाते हैं।" OIS इनेबल करने का काम जायरोस्कोप सेंसर की मदद से किया जाता है।

ऑटो-फोकस

ऐसे काम करता है क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस

कई आईफोन मॉडल्स में ऐपल क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस (AF) फीचर भी मिलता है। क्लोज्ड-लूप AF के साथ फोन में गुरुत्वाकर्षण और वाइब्रेशन का असर फोन की कैमरा परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ता। यह फीचर वीडियो, पैनोरमा और फोटोज को शार्प रखा जा सकता है। क्लोज्ड-लूप AG आईफोन में मिलने वाले मैग्नेटिक सेंसर्स का इस्तेमाल गुरुत्वाकर्षण और वाइब्रेशन का असर जानने और लेंस की पोजीशन तय करने के लिए करते हैं, जिससे मोशन कम किया जा सके।

वजह

कैमरा को इस तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं वाइब्रेशंस

ऐपल ने बताया है कि आईफोन के कैमरा सिस्टम में दिए गए OIS और क्लोज्ड-लूप AF सिस्टम्स को मजबूती से डिजाइन किया जाता है। हालांकि, आईफोन और OIS और क्लोज्ड-लूप AF सिस्टम्स इस्तेमाल करने वाले ऐसे दूसरे डिवाइसेज पर एक फ्रीक्वेंसी वाले लगातार महसूस होने वाले वाइब्रेशंस का असर पड़ सकता है। इस तरह फोटोज और वीडियोज की क्वॉलिटी खराब हो सकती है और कैमरा को नुकसान पहुंच सकता है।

नुकसान

पूरी तरह सेंसर्स डिसेबल होने का खतरा

वाइब्रेशंस के अलावा मैग्नेटिक ऐक्सेसरीज के आसपास रखने से भी आईफोन कैमरा सेंसर्स को नुकसान पहुंच सकता है। कंपनी ने बताया है कि बाइक चलाते हुए आईफोन पर पड़ने वाले वाइब्रेशन के असर को फोन के लिए वाइब्रेशन-डैम्पनिंग माउंट का इस्तेमाल कर कम किया जा सकता है। ऐसा ना करने की स्थिति में और लगातार वाइब्रेशन के चलते आईफोन कैमरा सेंसर्स पूरी तरह डिसेबल हो सकते हैं। बेहतर है कि यूजर्स अपने आईफोन को बाइक से माउंट ना करें।