Page Loader
सरकारी विभाग के फर्जी ईमेल से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी के शिकार
सरकारी विभाग के ईमेल से रहें सावधान (तस्वीर: पिक्साबे)

सरकारी विभाग के फर्जी ईमेल से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी के शिकार

Jul 15, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

गृह मंत्रालय की साइबर अपराध यूनिट ने लोगों को साइबर ठगी के खतरे को लेकर चेतावनी दी है। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने कहा कि यूजर्स को सरकारी ई-नोटिस की आड़ में भेजे गए "नकली ईमेल" से सावधान रहना चाहिए। चेतावनी में सुझाव दिया गया है कि सरकारी कार्यालय से ई-मेल पर संदिग्ध ई-नोटिस प्राप्त होने पर उसमें नामित अधिकारी के नाम की पुष्टि के लिए इंटरनेट पर जांच करनी चाहिए और संबंधित विभाग को कॉल करनी चाहिए।

ठगी

इस तरह ठगी कर रहें जालसाज 

हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जालसाज बिजली विभाग, इंडियन पोस्ट, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), कोई सरकारी संगठन या संस्थान के नाम पर लोगों को मैसेज और ईमेल भेजने हैं और उन्हें सेवा बंद होने या कनेक्शन कटने जैसी चेतावनी देते हैं। इस तरह के ईमेल या मैसेज में एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है, जो यूजर्स के डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल कर देता है, जिससे जालसाज ठगी कर सकते हैं।

बचाव

ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

ऐसी ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। लिंक पर क्लिक करने से पहले विचार करें कि क्या वास्तव में आपको ऐसे विभाग से मैसेज आ सकता है। हमेशा मैसेज में दिए गए लिंक को मूल वेबसाइट के लिंक से क्रॉस चेक करें और मैसेज में व्याकरण और भाषा संबंधी त्रुटियों पर ध्यान दें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराएं।