
क्या ब्रह्मांड में अब भी नई आकाशगंगाओं का निर्माण हो रहा है?
क्या है खबर?
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में यह पता लगाने की कोशिश की है कि क्या वास्तव में अभी भी ब्रह्मांड नई आकाशगंगाओं का निर्माण कर रहा है।
बता दें, आकाशगंगा की पहचान करना काफी आसान है। वे गैस डार्क मैटर और तारों का एक बड़ा संग्रह होते हैं।
एक सामान्य आकाशगंगा लगभग 1 लाख प्रकाश वर्ष चौड़ी होती है, जबकि आकाशगंगाओं के बीच की सामान्य दूरी लगभग 10 लाख प्रकाश वर्ष होती है।
आकाशगंगा
नई आकाशगंगा का हो रहा निर्माण?
पहले ब्रह्मांड में आकाशगंगा के निर्माण के लिए जरूरी पदार्थ और गैस पर्याप्त मात्रा में मौजूद थे, लेकिन नियमित तौर पर नई आकाशगंगाओं के निर्माण से आज वे पदार्थ और गैस समाप्त हो गए हैं।
आज कोई नई आकाशगंगा नहीं दिखाई देती, क्योंकि उन्हें बनाने की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है।
वर्तमान में ब्रह्मांड में कोई और प्रोटोगैलेक्सी नहीं है और गैस के बादल भी नहीं है, जो नई आकाशगंगा बनाने के अवसर प्रदान करते हैं।
तारे
तारों का निर्माण है जारी
तारे आकाशगंगा का निर्माण करते हैं और अन्य आकाशगंगा घटकों की तुलना में उनका निरीक्षण करना बहुत आसान है।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में पाया है कि अरबों साल पहले की तुलना में अब छोटी आकाशगंगाएं, मध्यम आकाशगंगाएं और बड़ी आकाशगंगाएं अधिक हैं।
अध्ययन से पता चलता है कि तारों का निर्माण अभी भी जारी है और बीते कुछ वर्षों में नई छोटी आकाशगंगा का निर्माण हुआ है, लेकिन वर्तमान में उनका निर्माण नहीं हो रहा।