पिछले साल साइबर ठगी से भारतीयों को हुआ 7,488 करोड़ रुपये का नुकसान- गृह मंत्रालय
साइबर अपराध के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार (7 फरवरी) को संसद में गृह मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल साइबर धोखाधड़ी से भारतीयों को 7488.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि 'सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग मैनेजमेंट सिस्टम' को पिछले साल 11.28 लाख से भी शिकायतें मिलीं। सरकार ने 3.2 लाख से अधिक सिम कार्ड और 49,000 IMEI को ब्लॉक कर दिए गए हैं।
राज्यों को इतना हुआ नुकसान
साइबर धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र 990.7 करोड़ रुपये के भारी घाटे के साथ सबसे आगे और तेलंगाना 759.1 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है। अन्य बड़े राज्यों को भी पिछले साल साइबर धोखाधड़ी के कारण भारी नुकसान हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात को क्रमशः 721.1 करोड़ रुपये, 661.2 करोड़ रुपये, 662.1 करोड़ रुपये और 650.5 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा।
साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी कोई वित्तीय मामले से जुड़ा काम करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। किसी अनजान कॉल या मैसेज में दिए गए किसी दिशा निर्देश का पालन न करें। अपनी वित्तीय या व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध पोर्टल के माध्यम से या नजदीकी साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।