ईमेल में भेजे गए QR कोड को क्यों नहीं करना चाहिए स्कैन?
साइबर सुरक्षा कंपनियों की रिपोर्ट में ईमेल के जरिए फिशिंग हमलों में वृद्धि का इशारा दिया गया है। पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अपराधी फिशिंग और स्कैम पेजों के लिंंक को एनकोड करने के लिए QR कोड का उपयोग कर रहे हैं। इनसे बचने के लिए यूजर्स को इस तरह के स्कैम को समझने की जरूरत है। जान लेते हैं कि फिशिंग हमले क्या होते हैं और इन स्कैम को अपराधी कैसे अंजाम देते हैं।
फिशिंग हमला क्या है?
फिशिंग हमला एक प्रकार का साइबर हमला है, जिसमें हैकर्स धोखाधड़ी वाले लिंक या QR कोड आदि भेजते हैं। ये दिखने में किसी विश्वसनीय कंपनी, बैंक या ब्रांड के लिंक या QR कोड जैसे दिखते हैं। ऐसे हमले आमतौर पर ईमेल के जरिए किए जाते हैं। सरकारें, ब्रांड और साइबर सुरक्षा कंपनियां लगातार लोगों को उन तरीकों के बारे में जागरूक कर रही है, जिनका इस्तेमाल हैकर्स लोगों को ठगने के लिए करते हैं।
संदिग्ध लिंक की जगह निकाला गया QR कोड स्कैन का तरीका
साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियानों से यूजर्स द्वारा संदिग्ध दिखने वाले लिंक पर क्लिक करने की संभावना कम होती है। ऐसे में QR कोड के जरिए जरिए लोगों को ठगने का तरीका निकाला गया। यूजर्स द्वारा QR कोड स्कैन करते ही अपराधी का काम हो जाता है। साइबर हमले की पहचान में मदद करने वाले ईमेल एड्रेस या लिंक के विपरीत QR कोड को जांचने और ब्लॉक करने का कोई तरीका नहीं है।
कोड स्कैन करते ही फर्जी वेबसाइट पर किया जाता है रीडायरेक्ट
QR कोड से यह नहीं पता लगाया जा सकता कि जब यूजर इसे स्कैन करेंगे तो कौन सा लिंक खुलेगा। जब ऐसे मैलेसियस QR कोड स्कैन किए जाते हैं तो यूजर्स को एक नकली वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जो ईमेल और बैंकिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी मांगती है। यूजर्स द्वारा ये जानकारी भरते ही उस जानकारी को हैकर्स इकट्ठा कर लेते हैं और इसके जरिए वित्तीय अपराध को अंजाम देते हैं।
दी जाती हैं ऐसी चेतावनियां
यदि किसी ईमेल में कोई कोड है तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे फर्जी ईमेल में अकाउंट का पासवर्ड एक्सपायर होने या ईमेल का एक्सेस खत्म होने जैसी चेतावनी होगी, जिसमें QR कोड को स्कैन करके समस्या का समाधान करने का दावा किया जाएगा। इसलिए यदि आपने स्कैन कर भी लिया तो किसी वेबसाइट या पेज पर रीडायरेक्ट किए जाने पर वहां यदि कोई जानकारी भरने के लिए कहा जाए तो सावधान हो जाइए।