जम्मू-कश्मीर: राजौरी में VPN का इस्तेमाल करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करने पर मंगलवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
NDTV के मुताबिक, पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त पर थी, तभी धरमसाल इलाके में नियमित जांच के दौरान व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन पर प्रतिबंधित VPN का उपयोग करते पाया गया।
व्यक्ति की पहचान कालाकोटे तहसील में ब्रेहवी इलाके के मोहम्मद दिशान के रूप में हुई। उसने फोन में 3 VPN सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए थे।
कार्रवाई
2 दिन के अंदर तीसरा मामला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में यह 2 दिन में तीसरा मामला है, जब एक व्यक्ति को प्रतिबंधित VPN का इस्तेमाल करते पाया गया है।
इससे पहले धनोर जरालान गांव में 30 वर्षीय मजहर इकबाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उससे पहले कांडी थाना के अंतर्गत एक अन्य व्यक्ति को VPN उपयोग करते पाया गया था।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना काफी सतर्क है।
नोटिस
24 अप्रैल को जारी किया गया है आदेश
राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने 24 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया था।
उन्होंने लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी जानकारी और अन्य संवेदनशील डेटा को साइबर हमलों से बचाने के निवारक उपाय के रूप में जिले में VPN सेवाओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया था।
VPN से पाबंदी हटाने को लेकर अभी कोई सूचना सामने नहीं आई है। बता दें, VPN से मोबाइल उपयोगकर्ता की लोकेशन पता करने में समस्या आती है।