टिंडर ने इन देशों में शुरू की नई ID वेरिफिकेशन प्रक्रिया, यूजर्स को मिलेगा ब्लू चेकमार्क
डेटिंग ऐप टिंडर यूजर्स के सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए दुनिया के कुछ देशों में उन्नत ID वेरिफिकेशन प्रणाली शुरू कर रही है। कंपनी ने ऐसे समय में इस फीचर की घोषणा की है, जब डेटिंग ऐप्स पर अपराध बढ़ रहा है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यह बताना कठिन बना सकती है कि कौन व्यक्ति असली है। टिंडर ने कहा है कि वह इस फीचर को फिलहाल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम (UK), ब्राजील और मैक्सिको में शुरू कर रही है।
प्रोफाइल पर मिलेगा ब्लू चेकमार्क
नए वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत यूजर्स को वैध ड्राइवर लाइसेंस या पासपोर्ट और एक रिकॉर्डेड वीडियो की आवश्यकता होती है। इसके बाद जन्मतिथि की जांच की जाती है और यह भी जांचा जाता है कि वीडियो सेल्फी में चेहरा व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो और ID से मेल खाता है या नहीं। प्रकिया पूरी होने में आमतौर पर लगभग 1-2 मिनट का समय लगता है। ID और फोटो सत्यापन होने पर यूजर के प्रोफाइल पर एक ब्लू चेकमार्क दिखाई देगा।
ठगी से सुरक्षित रहेंगे लोग
टिंडर वर्षों से अपनी ID वेरिफिकेशन प्रणाली विकसित कर रही है, और इसे पहली बार 2019 में जापान में शुरू किया गया था। कंपनी धीरे-धीरे सूची में नए देशों को जोड़ रही है। कोलंबिया में अमेरिकी दूतावास ने जनवरी में यात्रियों को चेतावनी दी थी कि अपराधियों द्वारा पीड़ितों को लुभाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का उपयोग करने में वृद्धि देखी गई है। नए फीचर से इस तरह की साइबर ठगी से लोग काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे।