कोविड-19 टेस्ट के दौरान दिया गया आपका डाटा हुआ लीक, 81.5 करोड़ भारतीयों का नाम शामिल
कोविड-19 टेस्ट के दौरान सभी से इनका नाम पता आदि पूछा जाता था। उस समय दिया गया यह डाटा अब डार्क वेब पर लीक हो गया है। इसे देश में अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक मामला माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के पास 81.5 करोड़ भारतीयों की जानकारी उपलब्ध है। जो उसे कोविड-19 टेस्ट के दौरान मिली थी। अब यह डाटा डार्क वेब पर बिक रहा है।
CBI कर सकती है मामले की जांच
न्यूज18 के अनुसार, लीक हुए डाटाबेस में कोविड-19 टेस्ट करवाने वाले भारतीयों के नाम, फोन नंबर, आधार और पासपोर्ट की जानकारी भी मौजूद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस डाटा लीक मामले की जांच भारत की प्रमुख एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस मामले की जांच कर सकती है। इस बारे में जानकारी देने वाले एक एक्स यूजर ने दावा किया कि नागरिकों के कोविड-19 टेस्ट विवरण से निकाला गया यह डाटा ICMR से प्राप्त किया गया है।
ICMR के डाटा से मिल रहा हुआ लीक डाटा
यूजर ने सबूत के तौर पर आधार डाटा के कुछ हिस्सों के साथ सैंपल को शेयर किया है। CERT-In ने डाटा लीक के बारे में ICMR को सूचित किया है। जांच में बिक्री के लिए उपलब्ध डाटा ICMR के डाटा से मिल रहा है। ICMR फरवरी से कई साइबर हमले के प्रयासों का सामना कर रहा है और केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी जानकारी थी। पिछले साल ICMR सर्वर को 6,000 से अधिक बार हैक करने की कोशिश की गई।