कर्नाटक: मंगलुरु में सेवानिवृत्त इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपये की साइबर ठगी
कर्नाटक के मंगलुरु में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की खबर सामने आई है। जालसाजों ने केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच से बचने के लिए इंजीनियर से 'कॉशन मनी' मांगी थी। आरोपियों ने खुद को अंतरराष्ट्रीय कुरियर सेवा का कर्मचारी बताया था। उन्होंने इंजीनियर से कहा था कि वह 1.6 करोड़ रुपये की राशि जमा करें, जो बाद में जांच पूरी होने के बाद उन्हें वापस कर दी जाएगी।
जालसाजों ने कैसे ठगा?
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आरोपियों ने सेवानिवृत्त इंजीनियर को बताया था कि वह कुरियर सेवा कंपनी से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इंजीनियर ने जो पैकेज भेजा है, उसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और दवाएं थीं, जिसके बारे में जांच एजेंसियों को पता था। आरोपियों ने इंजीनियर से कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने तक उन्हें कॉशन मनी जमा करनी होगी। इसके बाद इंजीनियर ने उन्हें पैसे भेज दिए।
पिता ने बेटी को दी जानकारी, तब हुआ ठगी का खुलासा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से पैसे का लेनदेन 2 से 6 मई के बीच हुआ है। उन्हें ठगी की जानकारी नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने यह बात अपनी बेटी को दी, तब ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलुरु शहर के साइबर, आर्थिक और नारकोटिक्स अपराध पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।