कूरियर स्कैम का शिकार हुआ इंजीनियर, जालसाजों ने ठग लिए 1.6 करोड़ रुपये
कर्नाटक के मंगलूरु से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने 72 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर से 1.6 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाजों ने पीड़ित से एक कूरियर कंपनी का अधिकारी बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित से ऐसे हुई ठगी
पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर सेवा का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके द्वारा भेजे गए एक पैकेज में ड्रग पाए गए हैं। इसके बारे में जांच एजेंसी को पता चल गया है। कॉल करने वाले ने 'कॉशन डिपॉजिट' मांगा और कहा कि जांच पूरी होने पर इसे वापस कर दिया जाएगा। पीड़ित में 1.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया और ठगी का शिकार हो गया।
ऐसी ठगी से किस तरह बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी व्यक्ति और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।