Page Loader
रॉयल एनफील्ड ने पेश किया 'एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम', बाइक खरीदारों को मिलेगा यह फायदा 
रॉयल एनफील्ड ने बाइक खरीदारों के लिए 'एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम' पेश किया है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड ने पेश किया 'एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम', बाइक खरीदारों को मिलेगा यह फायदा 

Oct 16, 2023
02:54 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीदना अब और आसान हो गया है। कंपनी ने OTO कैपिटल के सहयोग से 'एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम' पेश किया है। इसके तहत ग्राहक बिना खरीदे ही रॉयल एनफील्ड बाइक के मालिक बन सकते हैं। वे 1-3 साल के बीच 45 प्रतिशत तक कम EMI के साथ बाइक खरीद सकते हैं। इसके बाद वे पुरानी बाइक को वापस कंपनी को 77 फीसदी तक की निश्चित कीमत पर बेच सकते हैं।

विकल्प 

ग्राहकों को मिलेंगे ये विकल्प 

इस सुनिश्चित बायबैक अवधि के बाद ग्राहकों के पास चुनने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। वे या तो नई रॉयल एनफील्ड बाइक लेने के लिए अपनी पुरानी बाइक को बेच सकते हैं। या पुरानी बाइक को रखने या फिर उसे कंपनी को वापस करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम अभी 12 शहरों- दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू और चेन्नई में डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।

बाइक रेंटल 

बाइक रेंटल बाजार में भी किया था प्रवेश  

रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने ही भारत में अपनी बाइक्स के लिए रेंटल प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके तहत 40 से अधिक बाइक रेंटल ऑपरेटरों के सहयोग से कंपनी 25 शहरों में किराये पर बाइक की सुविधा प्रदान करेगी। रॉयल एनफील्ड रेंटल के पास किराए के लिए 300 से अधिक बाइक्स का बेड़ा होगा। शुरुआत में यह सुविधा अहमदाबाद, मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, धर्मशाला, लेह, मनाली, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे शहरों में उपलब्ध होगी।