जल्द खत्म होगा 5G स्मार्टफोन का इंतजार, जानिये कब होंगे भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
अगर आप 5G स्मार्टफोन के इंतजार में बैठे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।
भारत में इस साल की पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो सकती है।
कुछ कंपनियां पहली तिमाही में ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध करवा देंगी। हालांकि, ये सभी हाई-एंड स्मार्टफोन होंगे और इसके लिए आपको महंगी कीमत चुकानी होगी।
यह बात ध्यान देने वाली है कि भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अप्रैल-जून तिमाही में होगी।
5G स्मार्टफोन
पेश होंगे महंगी कीमत वाले हाई-एंड फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल की पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन के 15-18 मॉडल और उनके वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इनकी कीमत कम से कम 30,000 रुपये से शुरू होगी।
इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) के अनुसार, इस साल कंपनियां 4G और 5G को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ताकि यूजर्स को 4G इस्तेमाल करने के लिए अलग से फोन न खरीदना पड़ा।
वहीं अगले साल से फुल-फ्लेजेड 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू होगी।
कीमत
अगले साल तक दाम कम होने का अनुमान
IDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंद्र सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "हमारा मानना है कि 2020 में कंपनियां 4G वेरिएंट के साथ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनकी कीमत लगभग 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है। 2021 आते-आते इनकी कीमत में भारी कटौती होगी और ये फोन 20,000 रुपये तक की कीमत में बाजार में उपलब्ध होंगे।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लगभग 15 लाख 5G स्मार्टफोन की बिक्री होगी, जो कुल स्मार्टफोन की बिक्री का एक प्रतिशत होगा।
5G स्मार्टफोन
कई देशों में 5G स्मार्टफोन बेच रही हैं कंपनियां
4G के बाद अब कंपनियां खुद को भारत में 5G टेक्नोलॉजी के लिए तैयार कर रही है। सैमसंग, वनप्लस, हुवाई, वीवो, ओप्पो, शाओमी और माइक्रोमैक्स पहले से ही ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका में पहले से 5G डिवाइस बेच रही है।
वनप्लस ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत में 5G स्मार्टफोन निर्यात करने शुरू कर दिए हैं। क्वालकॉम ने कहा है कि पहली दो तिमाहियों में भारत में 5G मोबाइल की बिक्री शुरू हो जाएगी।
नेटवर्क
5G नेटवर्क को लेकर साफ नहीं है तस्वीर
काउंटरप्वाइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के नील शाह ने कहा, "इस साल 5G स्मार्टफोन सेक्टर में बूम देखने की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक 5G नेटवर्क को लेकर कुछ अनिश्चितताएं हैं। यह कहना मुश्किल है कि कर्ज में दबी टेलीकॉम कंपनियां ऊंची कीमतों वाले 5G स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाएंगी या नहीं।"
उन्होंने कहा कि एक बार ऐसा होने पर 5G स्मार्टफोन की कीमतों में वैसे ही कमी आएगी, जैसा 3G और 4G मोबाइल के मामले में हुआ था।