इस साल शुरू हो जाएगी 5G सर्विस, लेकिन ज्यादा लोग नहीं उठा पायेंगे फायदा
आजकल तेज गति से टेक्नोलॉजी बदल रही है। इंटरनेट के क्षेत्र में 2G, 3G के बाद अब 4G का जमाना है। इसी बीच और तेज गति वाली 5G टेक्नोलॉजी के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई इंटनरेट सेवा देने वाली और मोबाइल कंपनियां इसकी तैयारियों में लग गई है। वनप्लस, शाओमी, वीवो जैसी कंपनियां इस टेक्नोलॉजी के अनुकूल स्मार्टफोन बना रही हैं। साथ ही ग्राहक भी 5G टेक्नोलॉजी केे लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस साल आ सकते हैं 50 लाख 5G हैंडसेट
इंडस्ट्री ट्रैकर ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल 5G स्मार्टफोन की बिक्री 50 लाख तक के आंकड़े को ही छू पाएगी। यह कुल बाजार का महज 0.4 फीसदी होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह 5G के लायक इंफ्रास्ट्रक्चर का नहीं है। बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 तक 5G के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने की संभावना नहीं है। इसमें कंपनियों को तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की सलाह दी गई है।
सैमसंग और हुवावे ने किया भारी निवेश
ट्रेंडफोर्स की इस रिपोर्ट मेें बताया गया है कि सैमसंग और हुवावे जैसी बड़ी कंपनियों ने 5G के अनुकूल डिवाइस बनाने के लिए भारी निवेश किया है। इन कंपनियों का मकसद 5G डिवाइस के क्षेत्र में सबसे आगे रहना है।
हुवावे ने दिया था भारत में 5G टेस्टिंग का प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों चीनी कंपनी हुवावे ने वोडाफोन आइडिया इंडिया के साथ मिलकर भारत में 5G की टेस्टिंग का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि 5G डिवाइस की कीमत काफी ज्यादा होने की संभावना है। कुछ दिन पहले वनप्लस के CEO पेटे लाउ ने कहा था कि 5G स्मार्टफोन की कीमत 4G स्मार्टफोन से काफी ज्यादा होगी। माना जा रहा है कि वनप्लस के 5जी स्मार्टफोन की लगभग Rs. 60,000 से शुरू होगी।