सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी के करीब भी नहीं है भारतीय टीम: चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम के पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी नहीं हैं। हालांकि उनका कहना है कि विराट सेना के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आक्रमण और क्षेत्ररक्षण दल है, लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी के करीब भी नहीं है। आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल के सूखे को खत्म कर अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीती है। वहीं सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में टॉप तीन में भारतीय हैं।
भारत के पास है विश्व का सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण- चैपल
चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीती है। इस एतिहासिक जीत के बाद से दुनियाभर में विराट सेना की प्रशंसा हो रही है। ESPNcricinfo पर जब चैपल से पूछा गया कि क्या यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है तो चैपल ने कहा, "मैंने जो देखा है, उसके हिसाब से भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम है जिसके पास विश्व का सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है।"
भारत के पास विश्व की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी नहीं है- चैपल
गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण में भारतीय टीम की तारीफ करने के बाद चैपल ने कहा, "मौजूदा भारतीय टीम बल्लेबाज़ी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम नहीं है। मैंने इससे पहले भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ी संयोजन को देखा है।" हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत के किस बल्लेबाज़ी लाइन-अप को वह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों से ज्यादा स्विंग हासिल की।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। सीरीज़ में पुजारा ने तीन शतकों की मदद से सबसे ज़्यादा 521 रन बनाएं। वहीं पंत 350 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि कोहली का बल्ला टेस्ट सीरीज़ में कुछ खामोश रहा, लेकिन फिर भी वह 282 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने चार मैचों में 217 रन बनाएं।
100 साल के सबसे बुरे दौर में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज़ शतक नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के पिछले 100 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो टेस्ट से ज़्यादा की सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज़ ने शतक नहीं लगाया हो। इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के 6 बल्लेबाज़ों का औसत 27.02 का रहा, जो पिछले 100 सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।
भारत ने सीरीज़ में लगाए पांच शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने पांच शतक लगाए। भारत के लिए पुजारा ने सबसे ज़्यादा तीन शतक लगाए। वहीं कप्तान कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने एक-एक शतक लगाया।