शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने किया हंगामा, संसद 27 नवंबर तक स्थगित
आज (25 नवंबर) से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। हालांकि, सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने अडाणी रिश्वत मामले पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिससे हंगामा शुरू हो गया। इससे संसद की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें, संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके लिए सरकार ने 16 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं।
Twitter Post
सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर निशाना
सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से कहा, "संसद में स्वस्थ चर्चा हो। ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें। दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, जिनको जनता ने अस्वीकार किया है, वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं।" उन्होंने कहा कि विपक्ष का अपना मकसद संसद की गतिविधि रोकने से सफल नहीं होता, यह देश की जनता देखती है और उनको सजा देती है।
क्या है अडाणी रिश्वत मामला?
हाल ही में अमेरिका ने अडाणी पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की साजिश रचने और अनुबंध हासिल करने के लिए करोड़ों की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अमेरिका का कहना है कि अडाणी समूह ने अमेरिका की बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर करीब 2,000 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। हालांकि, समूह ने आरोपों से इनकार किया है।